गंभीर मरीजों का बिना देर किए इलाज शुरू करें: डॉक्टर कजली
सिविल अस्पताल की नवनियुक्त निदेशक ने दिये गैरजरूरी कामों के लिए छुट्टी न देने के निर्देश
लखनऊ। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल की नवनियुक्त निदेशक डॉ. कजली गुप्ता ने गुरुवार को निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी सहित प्लास्टिक सर्जरी के बर्न वॉर्ड और नई बिल्डिंग का जायजा लिया। अस्पताल परिसर में खड़ी एम्बुलेंस को भी चेक किया। उन्होंने डॉक्टरों को मरीज के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।
इमरजेंसी में तैनात सभी डॉक्टरों को बेहद सतर्क रहने के साथ ही गंभीर मरीजों का बिना देर किए इलाज शुरू करने की बात कही। निदेशक ने अस्पताल स्टाफ से मीटिंग भी की। इस दौरान गैरजरूरी कामों के लिए छुट्टी लेने की परंपरा तक तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए।
सपोर्ट स्टाफ को मरीजों के प्रति अच्छा व्यवहार करने की सीख दी। सिविल अस्पताल परिसर में पार्किंग को लेकर डॉक्टरों और मरीजों दोनों को ही रोजाना परेशानी होती है। लंबे समय से इसको लेकर कई तरीके की योजनाएं बनीं, लेकिन परिसर में जगह की कमी की वजह से वो अमल में नहीं लाई जा सकी।
निदेशक ने इसको लेकर नए सिरे से प्लान बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बर्न वार्ड में भर्ती 47 साल के सुनील कुमार से भी मिलीं। थर्मल इंजरी से जलने के बाद सुनील को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भर्ती करने के बाद उनकी तबीयत में आराम है। निदेशक ने उनसे दवा और इलाज को लेकर बात की।
टिप्पणियां