बैंक के रिकवरी एजेंट ने की आत्महत्या

बैंक के रिकवरी एजेंट ने की आत्महत्या

लखनऊ। बिजनौर थाना क्षेत्र में एक्सिस बैंक के रिकवरी एजेंट ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान उन्नाव जिले के गंगा खेड़ा निवासी ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह (24) के रूप में हुई है। ज्ञानेंद्र अपने मामा राम प्रकाश यादव के घर में रहता था। वो बिजनौर के अयोध्यापुरी स्थित मकान के प्रथम तल पर कमरे में रह रहा था। बुधवार की शाम को उसने खाना खाया और सोने के लिए अपने कमरे में चला गया।

गुरुवार सुबह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकलने पर मामा राम प्रकाश ने उसे आवाज दी। दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांककर देखा तो ज्ञानेंद्र पंखे के हुक से बेडशीट के सहारे लटका मिला। बिजनौर पुलिस को सूचना दी गई। 

प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राणा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां