शमिक भट्टाचार्य बने पश्चिम बंगाल भाजपा के नए अध्यक्ष

शमिक भट्टाचार्य बने पश्चिम बंगाल भाजपा के नए अध्यक्ष

कोलकाता। राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शमिक भट्टाचार्य को गुरुवार को पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वे पार्टी का नेतृत्व 2026 के विधानसभा चुनाव में करेंगे, जो अब एक साल से भी कम समय में होने वाले हैं। 61 वर्षीय भट्टाचार्य को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। बुधवार को नामांकन की अंतिम तिथि तक किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया। 

पार्टी की ओर से उनकी औपचारिक घोषणा कोलकाता के साइंस सिटी में एक सम्मान समारोह के दौरान की गई। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और चुनाव के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी रविशंकर प्रसाद मौजूद रहे। भट्टाचार्य को चुनाव प्रमाण पत्र सौंपते हुए कहा कि "पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष पद के लिए केवल एक ही नामांकन पत्र दाखिल किया गया और वह शमिक भट्टाचार्य का था। मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां