प्रेमानंद की भक्त नाबालिग भक्त को अगवा कर 50 हजार में बेंचा

अब तक 15 लड़कियों को बेचने का मामला आया सामने

प्रेमानंद की भक्त नाबालिग भक्त को अगवा कर 50 हजार में बेंचा

  • कृष्णानगर इलाके से गायब हुई थी लड़की

लखनऊ। पुलिस ने मानव तस्करी के एक बड़े गैंग का खुलासा किया है। गैंग से जुड़े दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो नाबालिग लड़कियों को बरामद किया है। इनमें से 16 साल की एक लड़की संत प्रेमानंद की भक्त है। वह उनसे मिलने वृंदावन भी जाने वाले थी। लेकिन, बदमाशों ने उसका ब्रेनवॉश कर किडनैप कर लिया। बाद में 50 हजार रुपए में बेच दिया। पुलिस गैंग के नेटवर्क की जांच कर रही है। पता चला है कि ये गैंग अब तक 15 लड़कियों को बेच चुका है।

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि कृष्णानगर इलाके में 30 जून को 16 साल की लड़की घर में बिना बताए कहीं चली गई थी। चारबाग रेलवे स्टेशन पर लड़की को हैरान-परेशान देखकर संतोष साहू उसके पास आया। लड़की से बातचीत शुरू की और उसको विश्वास में ले लिया। जब लड़की ने उसको यह बताया कि वह संत प्रेमानंद की भक्त है और उनसे मिलना चाहती है। इस पर संतोष ने उसे संत से मिलाने का वादा किया। लड़की को अपने साथ चलने के लिए मना लिया। संतोष नाबालिग लड़की को पहले कानपुर लेकर गया। यहां से जरूरी काम बताकर अपने घर प्रयागराज ले जाकर रखा। इसके बाद मध्य प्रदेश के शहडोल ले जाकर 6 जुलाई को मनीष भंडारी उर्फ मोनू को 50 हजार रुपए में बेच दिया। जब नाबालिग लड़की को इस बात की भनक लगी तो उसने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। वहीं मनीष के साथ जाने से मना कर दिया। इस पर मनीष ने नाबालिग को वापस कर दिया। संतोष से 45000 रुपए भी वापस ले लिए। संतोष नाबालिग लड़की को लेकर वापस लखनऊ आया और मानक नगर स्टेशन पर छोड़कर भाग गया। यहां से पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया। 

निपुण अग्रवाल ने बताया कि नाबालिग लड़की के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की 6 टीमें नाबालिग की तलाश कर रही थीं। उसको मानक नगर रेलवे स्टेशन से बरामद भी कर लिया गया था, लेकिन आरोपी फरार था। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को सर्विलांस पर रखा था। गुरुवार को सर्विलांस टीम से इंटेल मिला की आरोपी की लोकेशन लखनऊ के अवध चौराहे के पास है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने अवध चौराहे से शहडोल मध्यप्रदेश निवासी संतोष साहू उर्फ डब्ल्यू और अजमेर राजस्थान निवासी मनीष भंडारी उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी संतोष और मनीष से पूछताछ शुरू की तो उन्होंने बताया कि दोनों रायबरेली की एक और नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ लाए हैं। पुलिस ने एक होटल से नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि साल संतोष और मनीष 2012 में एक दूसरे के कांटेक्ट में आये थे। सन्तोष साहू मासूम नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर अपने प्रेमजाल में फंसाता। इसके बाद उनको मनीष भंडारी को बेच देता था। 2012 से अब तक करीब 15 लड़कियों को बहलाफुसला कर बेच चुका है। मनीष भंडारी 50 हजार में इन लड़कियों को खरीदता था। इसके बाद इनको राजस्थान-हरियाणा में शादी के लिए लोगों को बेच देता था।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां