क्वीन मैरी में लेबर रूम के सामने भिड़े तीमारदार और गार्ड
गर्भवती के इलाज में लापरवाही का आरोप
लखनऊ। केजीएमयू के क्वीन मेरी अस्पताल में लेबर रूम के सामने गुरुवार को जमकर हुआ हंगामा। यूपी के सबसे बड़े चिकित्सा विश्वविद्यालय केजीएमयू के क्वीनमैरी अस्पताल में गुरुवार को गर्भवती के इलाज में लापरवाही को लेकर जमकर हंगामा हुआ। लेबर रूम पर तैनात गार्ड और गर्भवती महिला के घरवालों के बीच खूब बहस हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में अन्य मरीजों के तीमारदार और परिजन भी मौजूद रहे।
गर्भवती महिला के पति ने बताया कि सीनियर डॉक्टर जब राउंड पर आते हैं तो कहते हैं कि मरीज की कंडीशन क्रिटिकल है, उसका ऑपरेशन होगा। पर जूनियर डॉक्टर और नर्स कह रही हैं कि आपका ऑपरेशन नहीं होगा, नॉर्मल डिलीवरी होगी। बुधवार सुबह से मरीज को भर्ती किया है। पर अब तक कोई इलाज शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में जब ड्यूटी डॉक्टर से बात करने का प्रयास करते हैं तो गार्ड धक्का देकर भगा देते हैं।
मरीज के परिजन के मुताबिक, आज सुबह से ही इसको लेकर करीब डेढ़ घंटे तक पीआरओ ऑफिस में खड़ा रहा पर कोई सुनवाई नहीं हुई। जब इनको इलाज नहीं करना तो बता दें तो मैं किसी प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर ही भर्ती करवा दूं। अचानक से शुरू हुए जोरदार हंगामा के बीच अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा। बड़ी संख्या में तीमारदार मौके पर खड़े होकर तमाशबीन बने रहे। कुछ देर बाद कई गार्ड मौके पर पहुंचे फिर गर्भवती महिला को बड़े डॉक्टरों से बात करके आने की बात कह कर वहां से हटा दिया।
टिप्पणियां