कुख्यात बालू माफिया रामाकान्त यादव की गोली मारकर हत्या , कई संगीन मामले थे दर्ज
बगीचा में टहलने गया था रामाकान्त यादव , साथ में रखता था लाइसेंसी पिस्टल और निजी बॉडीगार्ड , पूर्व में भाई की भी हो चुकी है हत्या
On
तीन मोटरसाइकिल पर सवार 6 अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

पुलिस मौक़े वारदात पहुंची , लाश को अस्पताल लेकर बिहटा पहुंचे परिजन
पटना ( अ सं ) । राजधानी का टॉप टेन कुख्यात बालू माफिया रामाकान्त यादव को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया है । रामाकान्त यादव पर अपने चचेरे भाई की हत्या सहित गोलीबारी एवं कई संगीन अपराधों का आरोप रहा है । रामाकान्त यादव लाइसेंसी पिस्टल रखता था एवं ख़तरा के मद्देनजर निजी बॉडीगार्ड रखता था । अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल से फ़रार हो गये ।
रानीतलाब थाना के धाना गांव में गुरुवार को मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने कुख्यात बालू माफिया रामाकान्त यादव को बगीचा में टहलने के दौरान गोलीबारी कर हत्या कर दिया । रामाकान्त यादव के शरीर में चार गोलियों मारी गई है । गोलियों की आवाज़ सुनकर गांववाले जुटते की घटना को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल से फरार हो गये ।
इधर रामाकान्त यादव को परिजनों ने उठाकर बिहटा स्थित हॉस्पिटल लाया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई । सिटी एसपी भानू प्रताप घटना स्थल पर पहुंच चुके है ।
घटना की जानकारी पाकर वरीय पुलिस पदाधिकारी मौक़े वारदात पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है । अभी तक घटना के पीछे किस गिरोह का हाथ है और किस कारण से हत्या हुई है , पुलिस पता करने में जुटी है । परिजन अभी तक कुछ भी नहीं बता रहे है । 15 साल पहले रामाकान्त यादव के भाई उमाकांत यादव की हत्या मछली मारने के दौरान कर दी गई थी । इसमें चचेरे भाई मुरारी यादव पर आरोप लगा था । मुरारी यादव जेल से निकला तो गाड़ी से चापकर उसकी हत्या कर दिया गया था , इसमें रामाकान्त यादव का नाम सामने आया था ।
जानकारों की मानें तो कुख्यात बालू माफिया रामाकान्त यादव अपने साथ लाइसेंसी पिस्टल रखता था और साथ में एक निजी बॉडीगार्ड भी रखता था । क्षेत्र में कई लोगों से दुश्मनी पाल रखा था । रामाकान्त यादव के चाचा को वर्षों पूर्व पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था । अवैध बालू कारोबार व अपराध से रामाकान्त यादव ने करोड़ों- अरबों की सम्पत्ति बनाया है ।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
10 Jul 2025 23:48:13
रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र के बीच घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने टांगी...
टिप्पणियां