सीटीओ शेर सिंह ने किया हस्तशिल्प प्रदर्शनी का निरीक्षण
संत कबीर नगर, कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं महाराजगंज हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड महाराजगंज उ0प्र0 के द्वारा आयोजित एएचवीवाई योजनान्तर्गत 10 दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन क्रमशः होटल शिवाय संत कबीर नगर में दिनांक 03 जुलाई से 12 जुलाई तक एव सूरज होटल महराजगंज में दिनांक 04 जुलाई से 13 जुलाई तक सफलतापूर्वक चल रहा है।
उक्त हस्तशिल्प प्रदर्शनी का शेर सिंह सीटीओ हस्तशिल्प सेवा केंद्र वाराणसी ने गहनता से निरीक्षण किया। श्री सिंह द्वारा सभी 20 स्टालों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हस्तशिल्प प्रदर्शनी का प्रमुख उद्देश्य हस्तशिल्पियों हेतु बेहतर मार्केट प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है जिससे उनके उत्कृष्ट उत्पाद सीधे ग्राहकों को मिल सके। इस प्रकार के प्रदर्शनी हस्तशिल्पिओं के विकास उन्नयन एवं प्रोत्साहन हेतु अत्यंत उपयोगी है ऐसे प्रदर्शनियों के माध्यम से हस्तशिल्पीयों द्वारा स्वनिर्मित हस्तशिल्प उत्पाद को सीधे बाजार में लाकर अच्छा धन अर्जन कर सकते हैं जिससे प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार किया जा सकता है एवं सरकार की योजनाओं को और शिल्पियों को प्रोत्साहित करने से देश विकास के पथ पर अग्रसर होगा। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित आयोजक कंपनी के निदेशक ने बताया की यह प्रदर्शनी हस्तशिल्प विभाग की महत्वाकांक्षी AHVY योजना के अंतर्गत 20 हस्तशिल्पियों हेतु संचालित है तथा इस हस्तशिल्प प्रदर्शनी में जनपद सिद्धार्थनगर एवम आसपास के जनपदों के 20 हस्तशिल्पी अपने जरी शिल्प के विभिन्न उत्कृष्ट उत्पाद के साथ आए हैं तथा इनके उत्पाद बिक्री एवं प्रदर्शनी हेतु उपलब्ध है साथ ही उन्होंने आम जनमानस से अपील किया कि वह आकर हस्तशिल्पियों का प्रोत्साहन करें। यह प्रदर्शनी आम जनमानस के लिए प्रातः 11:00 से लेकर साएँ 8:00 बजे तक आम जनमानस के लिए खुली रहेगी। साथ ही प्रदर्शनी के आयोजक ने आम जनमानस से आह्वान किया कि प्रदर्शनी में आए तथा खरीदारी करें जिससे हस्तशिल्पयों का उत्साहवर्धन हो सके
उक्त अवसर पर अनेकों समाजसेवी, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
टिप्पणियां