विश्व युवा कौशल दिवस मनाए जाने हेतु आवश्यक बैठक विकास भवन सभागार में की गई।
संत कबीर नगर, जुलाई 2025(सू0वि0)।* मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत दिनांक 14 जुलाई 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चकदही में एक वृहद रोजगार मेले एवं दिनांक 15 जुलाई 2025 को विश्व युवा कौशल दिवस मनाए जाने हेतु एक आवश्यक बैठक विकास भवन सभागार में की गई।
बैठक में जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु निर्देश दिए गए दिनांक 14 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाले बृहद रोजगार मेले में 10 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा लगभग 500 से अधिक रिक्तियों सहित प्रतिभाग किया जाएगा।उक्त मेले में कौशल विकास मिशन, डीडीयूजीकेवाई, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, आईटीआई एवं अन्य युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम में यूथ आइकॉन के रूप में पूर्व में सेवायोजित प्रशिक्षणार्थियों का सम्मान किया जाएगा साथ ही प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किया जाएगा साथ ही कौशल प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।
बैठक में उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन, नोडल प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई उदय नारायण, जिला सेवायोजना अधिकारी, एम०आई०एस० प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य निजी आईटीआई आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां