राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह का हुआ जीर्णोद्धार
लखनऊ। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह का आज जीर्णोद्धार उपरांत भव्य लोकार्पण सम्पन्न हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री,जयवीर सिंह ने अत्याधुनिक ध्वनि, प्रकाश एवं अन्य सुविधाओं से सुसज्जित इस ऐतिहासिक प्रेक्षागृह का उद्घाटन करते हुए इसे प्रदेश की सांस्कृतिक चेतना का केंद्र बताया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारत को पुनः ‘विश्वगुरु’ बनाने की दिशा में सरकार सतत प्रयासरत है। संस्कृति को समाज के अंतिम छोर तक पहुँचाने की प्रतिबद्धता के अंतर्गत यह प्रेक्षागृह नवजीवन प्राप्त कर रहा है।
मंत्री जयवीर सिंह ने यह भी बताया कि कलाकारों के हित में एक पारदर्शी भुगतान प्रणाली विकसित की जा रही है, जिसके अंतर्गत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के पारिश्रमिक का भुगतान सीधे कलाकारों के बैंक खातों में किया जाएगा। यह व्यवस्था पारदर्शिता और समयबद्धता को सुनिश्चित करेगी। साथ ही, वरिष्ठ एवं वयोवृद्ध कलाकारों के लिए विशेष पेंशन योजना का प्रारूप भी तैयार कर लिया गया है, जिसका क्रियान्वयन जल्द किया जाएगा।
टिप्पणियां