नितीश रेड्डी की दोहरी मार से लड़खड़ाई इंग्लैंड की शुरुआत,जो रूट शतक से एक कदम दूर

नितीश रेड्डी की दोहरी मार से लड़खड़ाई इंग्लैंड की शुरुआत,जो रूट शतक से एक कदम दूर

लॉर्ड्स। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए थे। अनुभवी बल्लेबाज जो रूट 99 रन पर नाबाद लौटे, वहीं कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर उनके साथ क्रीज पर टिके हुए हैं। दोनों के बीच अब तक 79 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हो चुकी है।

नितीश रेड्डी की दोहरी सफलता से इंग्लैंड की धीमी शुरुआत
भारतीय गेंदबाजों ने सधी हुई शुरुआत की, लेकिन नितीश कुमार रेड्डी ने 14वें ओवर में आकर इंग्लैंड को दोहरा झटका दिया। उन्होंने पहले बेन डकेट (23) और फिर जैक क्रॉली (18) को आउट कर मैच में भारत को वापस लाया। इसके बाद इंग्लैंड की पारी को जो रूट और ओली पोप ने संभालने की कोशिश की, और 109 रनों की साझेदारी कर डाली।

लंच के बाद रवींद्र जडेजा ने ओली पोप (44) को आउट कर साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने हैरी ब्रूक (11) को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड की कमर तोड़ने का प्रयास किया।

जो रूट फिर इतिहास रचने को तैयार
जो रूट अब तक 191 गेंदों में 99 रन बनाकर खेल रहे हैं और भारत के खिलाफ अपने 11वें टेस्ट शतक से सिर्फ एक रन दूर हैं। रूट पहले ही भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन और शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। उनके संयमित अंदाज और तकनीकी बल्लेबाजी ने इंग्लैंड को एक स्थिर मंच दिया है।

स्टोक्स का संयम, बैजबॉल से विराम
कप्तान बेन स्टोक्स, जो आमतौर पर आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, इस बार बैजबॉल शैली को छोड़कर 102 गेंदों में 39 रन की संयमित पारी खेल रहे हैं। यह इंग्लैंड की रणनीति में बदलाव को दर्शाता है, खासकर जब सामने भारतीय गेंदबाज़ों की कसी हुई लाइन-लेंथ हो।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

केन्द्रीय विद्यालय के चिन्हित ज़मीन पर रातों- रात रोहिंग्याओं ने किया अवैध क़ब्ज़ा, पुलिस- प्रशासन ने किया अतिक्रमण मुक्त केन्द्रीय विद्यालय के चिन्हित ज़मीन पर रातों- रात रोहिंग्याओं ने किया अवैध क़ब्ज़ा, पुलिस- प्रशासन ने किया अतिक्रमण मुक्त
अवैध क़ब्ज़ा करनेवालों दर्जनों के पास मिला आसाम का आधार कार्ड , पुलिस मामले की जांच में जुटी
सैर पर निकले बुजुर्ग की अंगूठी छीनकर भागे एक्टिवा सवार
ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला
बोरवेल वाहन खाई में गिरा ,चार मृतकों के शव बरामद
 सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई 1100 रुपये की राशि लाभार्थियों के खातों में की हस्तांतरित
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बुजुर्ग जूती कारीगर को धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट