Starlink को सरकार से मिली मंजूरी, सर्विस कब होगी लॉन्च, कितनी होगी कीमत
By Tarunmitra
On
नई दिल्ली। Elon Musk की कंपनी Starlink को भारत सरकार से सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने की अंतिम मंजूरी मिल गई है। ये सेवा दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है। ये खुले आसमान वाली किसी भी जगह पर काम करती है, यानी देश के सबसे दूर्गम इलाकों में भी।
इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर(IN-SPACe) ने Starlink को अगले पांच साल के लिए भारत में कमर्शियल ऑपरेशन की मंजूरी दी है, जिससे ये Eutelsat OneWeb और Reliance Jio के बाद तीसरी कंपनी बन गई है, जिसे भारत में सैटेलाइट इंटरनेट लाने की अनुमति मिली है। ये मंजूरी Starlink को अपने Gen1 सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन को इस्तेमाल करने की अनुमति देती है और 7 जुलाई 2030 तक वैलिड है।
हालांकि, मंजूरी मिलने का मतलब ये नहीं कि Starlink तुरंत कमर्शियल सर्विस शुरू कर देगा। Reuters की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Starlink को अभी ग्राउंड इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करना होगा और सरकार से स्पेक्ट्रम हासिल करना होगा। साथ ही, SpaceX की इस सेवा को IN-SPACe के सिक्योरिटी नियमों को टेस्टिंग और ट्रायल के जरिए पूरा करना होगा। इसका मतलब है कि भारत में Starlink की सेवाएं 2025 के अंत या अगले साल 2026 में शुरू हो सकती हैं।
Starlink ब्रॉडबैंड और दूसरे सैटेलाइट सर्विसेज से कैसे बेहतर है?
Airtel, Vodafone Idea, Hathaway, ACT जैसे फाइबर ऑप्टिक आधारित ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर्स के विपरीत, Starlink सैटेलाइट्स के कॉन्स्टेलेशन का इस्तेमाल करके इंटरनेट कनेक्टिविटी देता है। इससे ग्राउंड-बेस्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत खत्म हो जाती है और प्लेनेट के सबसे दूरस्थ जगहों में भी इंटरनेट एक्सेस मिलता है।
Viasat, HughesNet और Amazon जैसे दूसरे सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइडर्स की तुलना में, जो अक्सर स्पीड और लेटेंसी की समस्या से जूझते हैं, Starlink हजारों सैटेलाइट्स का कॉन्स्टेलेशन इस्तेमाल करता है, जो आपस में कम्युनिकेट करते हैं। ये छोटे सैटेलाइट्स लेजर के जरिए सिग्नल ट्रांसमिट करते हैं, जिससे हाई-स्पीड इंटरनेट और कम लेटेंसी मिलती है।
Starlink की भारत में कीमत कितनी होगी?
SpaceX ने अभी भारत में Starlink यूज़र्स के लिए ऑफिशियल कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन ग्लोबल प्राइसिंग को देखें तो स्टैंडर्ड हार्डवेयर किट की कीमत 349 डॉलर यानी लगभग 30,000 रुपये हो सकती है।
अगर आप Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा को चलते-फिरते इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो मिनी किट, जिसकी कीमत 499 डॉलर यानी लगभग 43,000 रुपये है, आपके लिए बेहतर हो सकता है। Starlink की इंटरनेट स्पीड आपके भौगोलिक स्थान पर निर्भर करती है, जिसका मतलब है कि आपको 20 Mbps से 264 Mbps तक की स्पीड मिल सकती है।
कीमत की बात करें तो, कई रिपोर्ट्स में सुझाव दिया गया है कि प्रमोशनल मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान 10 डॉलक यानी लगभग 900 रुपये प्रति महीना से शुरू हो सकते हैं। अगर आप Starlink को अपनी प्राइमरी इंटरनेट सेवा बनाना चाहते हैं, तो अनलिमिटेड डेटा प्लान की कीमत लगभग 3,000 रुपये प्रति महीना हो सकती है।
इस साल मई में, Starlink ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में अपनी सेवाएं शुरू कीं, जहां सर्विस की वन-टाइम सेटअप कॉस्ट लगभग 39,000 रुपये है और मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान 2,990 रुपये से शुरू होते हैं।
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने शहरी क्षेत्रों में Starlink यूजर्स के लिए 500 रुपये की अतिरिक्त मंथली चार्ज की सिफारिश की है, लेकिन ये लागू होगा या नहीं, ये देखना बाकी है। ये सब्सक्रिप्शन कॉस्ट महंगे लग सकते हैं, लेकिन अगर आप हमेशा यात्रा रहते हैं या ऐसे एरिया में रहते हैं जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी कमजोर है, तो Starlink एक शानदार ऑप्शन हो सकता है।
कुछ महीने पहले, Reliance Jio ने Starlink के साथ टाई-अप की घोषणा की थी, जिसके तहत वो भारत में इसके इक्विपमेंट को फिजिकल रिटेल स्टोर्स के जरिए बेचेगा और नेटवर्क ऑपरेटर Starlink की इंस्टॉलेशन और एक्टिवेशन के लिए जिम्मेदार होगा। Bharti Airtel ने भी Elon Musk की कंपनी के साथ टाई-अप किया है ताकि भारत के सबसे दूरस्थ इलाकों में सैटेलाइट इंटरनेट पहुंचाया जा सके।
हालांकि, Starlink अकेली कंपनी नहीं है जो सैटेलाइट कनेक्टिविटी पर काम कर रही है। पिछले साल, सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर BSNL ने 'Direct to Device' नाम की एक नई सेवा की घोषणा की थी, जो 'सैटेलाइट और टेरेस्ट्रियल मोबाइल नेटवर्क्स को इंटीग्रेट करके सीमलेस और भरोसेमंद कनेक्टिविटी' देने का दावा करती है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 08:52:54
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज (शुक्रवार को) उज्जैन के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे यहां विभिन्न विकास...
टिप्पणियां