बंगलादेश: 11 महीने में हिंसा के 2400 मामले, हिंदुओं का बनाया जा रहा निशाना
By Tarunmitra
On
ढाका। बांग्लादेश में गत पांच अगस्त को शेख हसीना सरकार अपदस्थ कर दी गई थी और इसके बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार गठित हुई थी। तब से 11 महीनों के दौरान देश में अल्पसंख्यक समुदायों खासतौर पर हिंदुओं को निशाना बनाने की घटनाएं बढ़ गई हैं।
अल्पसंख्यकों के संगठन हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद ने गुरुवार को एक रिपोर्ट में बताया कि देश में पिछले 330 दिनों में सांप्रदायिक हिंसा की करीब ढाई हजार घटनाएं हुईं। संगठन ने यहां नेशनल प्रेस क्लब में कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों ने चार अगस्त, 2024 से अगले 330 दिनों में सांप्रदायिक हिंसा की 2,442 घटनाओं का सामना किया।
4 से 20 अगस्त तक ज्यादा घटनाएं
इनमें से ज्यादातर हिंसक घटनाएं चार अगस्त से 20 अगस्त के बीच हुईं। परिषद ने बयान में बताया कि हिंसा की प्रकृति बेहद गंभीर थी, जिसमें हत्या, सामूहिक दुष्कर्म से लेकर पूजा स्थलों, घरों और दुकानों को निशाना बनाने के साथ ही धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तारियां और संगठनों से अल्पसंख्यकों को बाहर करना शामिल है।
पीड़ितों में पुरुष, महिलाएं और अल्पसंख्यक समूहों के किशोर शामिल हैं। इन घटनाओं में लिप्त अपराधियों में से ज्यादातर को न्याय के कठघरे में नहीं लाया गया। हालांकि अंतरिम सरकार ने इन घटनाओं को मानने से इन्कार किया है और राजनीति से प्रेरित बताकर खारिज कर दिया है।
हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय
हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद के वरिष्ठ सदस्य नार्मल रोसारियो ने कहा कि अंतरिम सरकार की तरफ से चलाए जा रहे सुधार के प्रयासों से अल्पसंख्यक समुदायों को बाहर रखा गया है। जबकि एक अन्य सदस्य निमचंद्र भौमिक ने कहा कि वास्तव में सरकार अल्पसंख्यकों पर दमन की घटनाओं की अनदेखी करती है। हम न्याय की मांग करते हैं।
2022 की जनगणना के अनुसार, बांग्लादेश में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है। कुल आबादी में 7.95 प्रतिशत हिंदू हैं। इसके बाद बौद्ध (0.61 प्रतिशत) और ईसाई (0.30 प्रतिशत) हैं।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 11:23:26
बदायूं। सदर नगर पालिका में किसी व्यक्ति को अपने काम के लिए चक्कर नही लगाना पड़े, बगैर परेशानी के
टिप्पणियां