चेयरपर्सन साहिबा जरा इधर भी दीजिए ध्यान, जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदक हो रहे परेशान

 


बदायूं। सदर नगर पालिका में किसी व्यक्ति को अपने काम के लिए चक्कर नही लगाना पड़े, बगैर परेशानी के आसानी से व्यक्ति का काम हो जाए, इसलिए सदर नगर पालिका की अध्यक्षा चेयरपर्सन फात्मा रज़ा ने एकल खिड़की का उद्घाटन किया था, लेकिन एकल खिड़की के बाद पहले से भी ज्यादा आवेदक परेशान हो रहे हैं, क्योंकि जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदकों को इन दिनों नगर पालिका कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। कोई तीन महीने से चक्कर लगा रहा तो काेई चार महीने से परेशान है। चेयरपर्सन फात्मा रज़ा की सख्ती चलते सदर नगर पालिका में काफी सुधार हुआ है, लेकिन कुछ कर्मचारी, चेयरपर्सन फात्मा रज़ा की सख्ती को नजरंदाज किए हुए हैं, जिस वजह से आवेदक पालिका के चक्कर काटते हुए परेशान हो रहे हैं।

शहर के मोहल्ला सोथा के रहने वाले मुनीर अहमद ने बताया कि करीब चार महीने पहले बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था। कई बार नगर पालिका का चक्कर लगाया, लेकिन अभी तक जन्म प्रमाणपत्र जारी नहीं हो सका। बाबू से जब इसके बारे में पूछा जाता है तो बाबू थोडी देर तो अपने पास देखते, उसके बाद अन्य संबंधित बाबू के पास होने की बात कहकर टहला देते हैं। शहर के मोहल्ला चौधरी सराय की रहने वाली शुजुन अंसारी ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए तीन महीने पहले नगर पालिका में आवेदन किया था, लेकिन अभी तक जारी नहीं जो सका है। नगर पालिका में जाती हूं, यह कह दिया जाता है कि जांच चल रही है, आपके पास फोन आएगा, लेकिन कोई फोन नही आता है। तीन महीने से नगर पालिका का चक्कर लगा रही हूं। उन्होंने कहा कि इस तरह के कई ऐसे लोग हैं हैं, जो नगर पालिका के चक्कर लगाते हुए परेशान हो गए हैं।

शहर के लोगों को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए महीनों से चक्कर लगाना पड़ रहा है। इसके बाद भी उन्हें प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है। समय पर प्रमाण पत्र नहीं मिलने से अपने बच्चों का नामांकन स्कूल में करवा नहीं पा रहे हैं। जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन जमा करने के बाद जब लोग प्रमाण पत्र लेने के इरादे से नगर पालिका पहुंचते हैं तो वहां के स्टाफ उन्हें यह कहकर टाल देते हैं कि अभी आपका आवेदन इनके पास है, उनके पास है, वहां जाकर पता कीजिए। इस तरह लोग परेशान हो रहे हैं।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पेड़ से रस्सी के सहारे लटका मिला युवक का शव पेड़ से रस्सी के सहारे लटका मिला युवक का शव
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालत में घर से सौ मीटर दूर आम...
नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत में उमड़े श्रद्धालु
फतेहाबाद : वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी का आरोपी गुरूग्राम से गिरफ्तार
अभाविप ने कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की
गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में नए सत्र में छात्रों के प्रवेश पर रोक, हाइकोर्ट ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा बच्चों का क्या है दोष
पिस्टल और तमंचे के साथ दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
फरीदाबाद : संगठन के लिए कार्यकर्ताओं का अनुशासित व निष्ठावान होना आवश्यक : सोहन पाल सिंह