जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने बूढ़ी राप्ती के तट पर पुनरोद्धार कार्यक्रम का शुभारम्भ
नदी के पुनर्जीवित होने से आस-पास के किसानों को मिलेगी राहत-जिलाधिकारी
श्रावस्ती, 10 जुलाई, (तरुण मित्र)। प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश में विलुप्त हो रही नदियों को पुर्नजीवित करने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद श्रावस्ती के अर्न्तगत बूढ़ी राप्ती नदी के पुर्नरोद्धार हेतु रिमोट सेन्सिंग के माध्यम से नदी के संरेखण को चिन्हाकिंत किया गया है। इसी क्रम में आज विकास खण्ड हरिहरपुररानी के ग्राम हरिहरपुररानी के समीप बूढ़ी राप्ती नदी के पुर्नरोद्धार का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद ने नदी के तट पर पूजा-अर्चना कर तथा फावड़ा चलाकर बूढ़ी राप्ती नदी के पुर्नरोद्धार का शुभारम्भ किया है। बरसात समाप्ति के उपरान्त मनरेगा योजना एवं जनसहयोग से उक्त नदी के पुनरोद्धार का कार्य वृहद् स्तर पर कराया जायेगा, ताकि अगले वर्ष बरसात से पूर्व बूढ़ी राप्ती नदी अपने मूल स्वरूप में लौट सके। उक्त नदी की कुल लम्बाई 67.03 किमी0 एवं कैचमेंट एरिया 18356.64 हे0 है। बूढ़ी राप्ती नदी 16.91 किमी0 लम्बाई में पूर्ण रूप से अवरोधित है, अवशेष 51.12 किमी0 नदी का स्वरूप विद्यमान है।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार प्रदेश की विलुप्त नदियों को पुर्नजीवित करने का निर्देश दिया गया है। जिस क्रम में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्राकृतिक संतुलन को बनाये रखते के लिए यह पुनरोद्धार कार्य कराया जा रहा है। नदी को पुनर्जीवित करने से आस पास के किसानों को राहत मिलेगी।
उन्होने बताया कि जनपद में बूढी राप्ती को चिन्हित किया गया है, जो विकास खण्ड हरिहरपुररानी के ग्राम-मोहम्मदपुर से निकलती है एवं कुल 54 ग्रामों से होते हुए विकास खण्ड-इकौना के ग्राम-बन्दरहा एवं गोबिन्द चौराहे के पास राप्ती नदी में गिरती है। रिमोट सेन्सिंग के वर्ष 2014 एवं 2024 के डाटा से स्पष्ट हुआ कि नदी के प्रवाह क्षेत्र में किसी भी प्रकार वृहद परिवर्तन नहीं हुआ है। उक्त नदी के कैचमेंट के अनुसार पुर्नजीवन हेतु सर्वेक्षण का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है। सर्वेक्षण के पश्चात कैचमेंट एरिया में होने वाली वर्षा एवं अन्य ड्रेनों के प्रवाह को सम्मिलित करते हुए नदी की सफाई हेतु मिट्टी की मात्रा का आंकलन करते हुए बूढ़ी राप्ती के पुर्नजीवन का कार्य कराया जायेगा। इस अवसर पर डी0सी0 मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी हरिहरपुररानी, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, स्कूली छात्र-छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित रहे।
टिप्पणियां