जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण कर लिया गया जायजा

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण कर लिया गया जायजा

संत कबीर नगर, 08 मई 2024(सू0वि0)। लोकसभा समान्य निर्वाचन-2024 में लगे पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रथम प्रशिक्षण जनपद स्तर पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर के द्वारा एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद के 20 कमरों में दो पालियों में दिया जा रहा है, प्रशिक्षण के तृतीय दिवस 25 कार्मिक अनुपस्थित रहें, जिनकी सूचना संबंधित विभाग को भेजी जा गयी है। इसी प्रकार इन सभी कार्मिकों को 09 मई 2024 को प्रशिक्षण में प्रातः 09 बजे से प्रशिक्षण स्थल पर आकर प्रशिक्षण मे प्रतिभाग करना होगा, यदि 09 मई, 2024 को भी अनुपस्थित रहते है, तो इनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के सुसंगत धारा के अंतर्गत कार्यवाई की जाएगी। इसी प्रकार मतदान प्रक्रिया एवं ईवीएम संचालन की आयोजित परीक्षा में कुल 17 मतदान कार्मिक असफल रहें। जिनको पुनः 09 मई 2024 को प्रशिक्षण लेना होगा, प्रशिक्षण के बाद परीक्षा में सम्मिलित होना होगा, असफल होने की दशा में ऐसे कार्मिकों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही, वेतन बाधित की जाएगी, इनकी सूचना भी संबंधित कार्यालय को भेज दी गयी है। 
    लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर एवं पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक मार्ग दर्शन दिया गया।
    मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने सभी को निर्देशित किया है कि समस्त कार्मिक 9 मई  2024 को समय से प्रतिभाग करें एवं समस्त प्रक्रिया का ठीक प्रकार से संचालित कर भली-भांति जान लें। साथ ही प्रशिक्षण परीक्षा को भी उचित प्रकार से दें। आज के प्रशिक्षण का निरीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर एवं पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी कक्षाओं में उपस्थित होकर प्रशिक्षण ले रहे हैं कार्मिकों के प्रशिक्षण को देखा एवम सुझाव दिया कि ईवीएम संचालन को अच्छी प्रकार से समझ लें। ईवीएम में आने वाली समस्या एवं उनके समाधान की भी जानकारी सभी मतदान कार्मिकों को होनी चाहिए।
    इस अवसर पर डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा सहित पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे। 

Tags:

About The Author

Latest News

गोरखपुर लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान हुई अनियमितता पर खड़ा किया सवाल : रामानुज गोरखपुर लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान हुई अनियमितता पर खड़ा किया सवाल : रामानुज
गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामानुज सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते...
 यात्रियों के लिए पेयजल समेत सभी बुनियादी सुविधाओं के हो पुख्ता इंतज़ाम : अध्यक्ष रोडवेज
दुष्कर्म के झूठे केस में फंसा कर रुपये ऐंठने वाली महिला को दबोचा
रंजिश में श्मशान से शव खोदा और रसोई में लाकर जला दिया
पारे का जलवा जारी, आठ शहरों का पारा 46 पार
किशोरी को अगवा कर झोंका वेश्यावृति में, पुलिस ने आरोपित महिला को किया अरेस्ट
ईरान के राष्ट्रपति का विमान दुर्घटनाग्रस्त