इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (EDC) के माध्यम से मतदान करने हेतु वोटर फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित - डीईओ।

इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (EDC) के माध्यम से मतदान करने हेतु वोटर फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित - डीईओ।

संत कबीर नगर, 09 मई 2024 (सू0वि0)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर ने बताया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत 62-संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान दिनांक 25.05.2024 को होना है। मतदान करने हेतु मतदान ड्यूटी में लगे मतदान कार्मिक को पोस्टल बैलेट/ई0डी0सी0 (Election Duty Certificate) से मतदान की सुविधा प्रदान की गयी है, जिस हेतु मतदान ड्यूटी पर तैनात इस जनपद के मतदान कार्मिक एवं अन्य जनपदों के मतदान कार्मिक जो इस जनपद में मतदाता है, को हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद संत कबीर नगर में स्थापित मतदाता सुविधा केन्द्र (Voter Facilitation Center) में मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण दिनांक 12.05.2024 से 19.05.2024 तक (प्रातः 09 बजे से सांय 05 बजे तक पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्रदान की जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उक्त के दृष्टिगत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में 62-सत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु निर्धारित मतदाता सुविधा केन्द्रों (Voter Facilitation Center) पर विधानसभावार अधिकारियों/कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है। 312-मेहदावल विधानसभा क्षेत्र हेतु वोटर फैसीलिटेशन सेन्टर-01 का प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी मेंहदावल अमरेश सिंह चौहान (मो0-9415932244) को बनाया गया है। 313-खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र हेतु वोटर फैसीलिटेशन सेन्टर-02 का प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी बघौली श्रीमती श्वेता वर्मा (मो0-8765792725) को बनाया गया है। 314-घनघटा विधानसभा क्षेत्र हेतु वोटर फैसीलिटेशन सेन्टर-03 का प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी हैंसर बाजार रामप्रताप पाण्डेय (मो0-9140395243) को बनाया गया है एवं आरक्षित हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी खलीलाबाद डा0 जर्नादन प्रसाद को प्रभारी बनाया गया है। समस्त विधानसभाओं के पड़े हुए पोस्टल वैलेट की मतपेटिका को हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय से सायं 05 बजे प्राप्त कर ट्रेजरी के डबल लॉक में रखवाने की जिम्मेदारी नायब तहसीलदार मेहदावल गौरव कुमार को सौपी गयी है।

Tags:

About The Author

Latest News

प्रधानमंत्री मोदी का दौरा : कार्यक्रम स्थल पर पहुंची एसपीजी टीम प्रधानमंत्री मोदी का दौरा : कार्यक्रम स्थल पर पहुंची एसपीजी टीम
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन के सप्ताह भर के अंतराल में एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार...
 प्रतापगढ़ में कौन होगा निस्तेज और किसका बढ़ेगा प्रताप!
लोकसभा चुनाव-2024 को शांतिपूर्ण से सम्पन्न कराने हेतु लिया जायजा
 पांच विधानसभा क्षेत्रों का रेंडमाइजेशन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया मतदान
अमन साहू गैंग से निकाले गये बॉबी साव सहित पांच अपराधी
कोडरमा लोकसभा सीट से एनडीए और इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों ने वोट डाले