आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में  प्रत्याशियों का सहयोग व सुझाव अपेक्षित- प्रेक्षकगण।

आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में  प्रत्याशियों का सहयोग व सुझाव अपेक्षित- प्रेक्षकगण।

संत कबीर नगर, 10 मई 2024 (सू0वि0)|* लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण व सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 62-संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नियुक्त  प्रेक्षक(सामान्य) जनक प्रसाद पाठक (आई0ए0एस0), प्रेक्षक (पुलिस) रमेश चन्द्र छाजटा(आई0पी0एस0),  प्रेक्षक (व्यय) ब्रजेश किशोर सिंह(आई0आर0एस0) एवं रिटर्निंग आफिसर/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तवंर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता की उपस्थिति में सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बन्धित समस्त बिन्दुओं तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के सम्बन्ध में प्रत्याशियों/राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श विषयक बैठक कलेक्टेªट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश व अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह उपस्थित रहे। 
बैठक में प्रेक्षकगण ने उपस्थित पदाधिकारियों/प्रत्याशियों से परिचय प्राप्त करते हुए 62-संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढं़ग से सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन आयोग की मंशा एवं दिशा-निर्देशों के अनुसार एम0सी0सी0 का अनुपालन, निर्वाचन व्यय का लेखा-जोखा   सहित सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था के सूचारू संचालन के आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा निर्वाचन प्रकिया से सम्बन्धित किसी भी शिकायत अथवा समस्या का अविलम्ब निस्तारण करने हेतु आश्वस्त किया।
 सामान्य प्रेक्षक  जनक प्रसाद पाठक ने पदाधिकारियों/प्रत्याशियों को भरोसा दिलाया कि 62-संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में  भारत निर्वाचन आयोग के नीति-निर्देशों एवं आदर्श आचार संहिता के अनुरूप शान्तिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि आपकी सुविधा के लिए ‘‘सुविधा एप’’ विकसित किया गया है, जिस पर आप निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त प्रकार की अनुमति हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। निर्वाचन को प्रभावित करने हेतु कही भी नगदी/शराब/प्रलोभन सामग्रियों का वितरण हो रहा हो तो आप तुरन्त सी-विजिल एप पर फोटो/वीडियो अपलोड कर शिकायत दर्ज करा सकते है जिसका 100 मिनट के अंदर निस्तारण सुनिश्चित किया जायेगा। मतदान व मतगणना प्रक्रिया सतप्रतिशत  आयोग के  नियमों के अनुरूप सम्पादित की जायेगी।
 व्यय प्रेक्षक ब्रजेश किशोर सिंह ने निर्वाचन में प्रत्याशियों के व्यय/खर्चे पर सबका ध्यान आकर्षित कराते हुए बताया कि प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रबन्धन में प्रयोग होने वाले सभी सामग्रियों की रेट सूची निर्वाचन कार्यालय द्वारा दी गयी है। साथ ही दिये गये चेकलिस्ट में अंकित है कि आपको क्या-क्या करना है। सभी प्रत्याशियों ने निर्वाचन के दृष्टिगत बैंक में खोले गये नये खाते के द्वारा ही आय-व्यय का विवरण रखें, व चेक/यू0पी0आई0/नेफ्ट के माध्यम से ही भुगतान करें, किसी भी दशा में सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी एक व्यक्ति/फर्म को 10 हजार रूपये से ज्यादा का नगद भुगतान नही किया जा सकेगा।  दिये गये व्यय रजिस्टर में अपने समस्त दैनिक निर्वाचन खर्चाे का ईमानदारी पूर्वक अंकन करें, जिससे प्रशासन द्वारा स्वयं से बनाये गये शैडो रजिस्टर जिसमें वीडियों निगरानी टीम व अन्य टीमों द्वारा आपके किये जा रहे खर्चाें पर निगरानी रखते हुए व्यय अंकित किया जाता है उससे आपके रजिस्टर व शैडो रजिस्टर के मिलान में समानता हो, भिन्नता न हो। व्यय रजिस्टर के जॉच हेतु प्रत्याशी/अधिकृत एजेंट को निर्धारित तिथियों 13, 17 व 22 मई 2024 को तीनों दिन कोषागार कार्यालय में उपस्थित होकर जॉच/मिलान कराना सुनिश्चित करें। निर्वाचन परिणाम घोषित होने के 26वें दिन अंतिम रूप से व्यय रजिस्टर का मिलान होगा। निर्वाचन व्यय सम्बन्धित किसी भी बिन्दु पर किसी भी संदेश अथवा जानकारी की स्थिति में मुख्य कोषाधिकारी से सम्पर्क कर जान व समझ लंे।  निर्वाचन आयोग द्वारा सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान एक प्रत्याशी के दौरान अधिकतम 95 लाख रूपये खर्च करने की सीमा निर्धारित है। 
   पुलिस प्रेक्षक  रमेश चन्द्र छाजटा ने सभी पदाधिकारियों/प्रत्याशियों को आश्वस्त किया कि कानून व्यवस्था व सुरक्षित माहौल में निर्वाचन सम्पन्न होगा। जिसके लिए पुलिस बल का पूरे प्लान के साथ डिप्लायमेन्ट किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर न 62-संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गयी तैयारियों जैस- एफ0एस0टी0/एस0एस0टी0, वी0वी0टी0, परमीशन सेल, एस0सी0एम0सी0, कन्ट्रोल रूम, पोस्टल वैलेट, इलेक्ट्रानिक पोस्टल वैलेट, इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट सहित समस्त कार्यवाहियों से अवगत कराते हुए निर्वाचन में किये गये तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा किया तथा कहा कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष की आयु वर्ग से उपर एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता के दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा के दृष्टिगत अनुरोध के आधार पर फार्म-12डी के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। इसके लिए दिनांक 20 मई 2024 को मतदान कर्मियों द्वारा उनके घरों पर जाकर उनका मतदान करायेगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्याशियों तथा प्रशासन के बीच आपसी समन्वय एवं पारदर्शिता को बनाये रखने तथा तथ्यों को एक दूसरे से साझा करने के दृष्टिगत एक व्हाटस एप गु्रप बनाया जा रहा है, जिसमें सभी प्रत्याशियों सहित आर0ओ0, आवजर्बर, ए0आर0ओ0, पुलिस प्रशासन के लोग जुड़ेगें। जिला मजिस्ट्रेट ने बैठक में मा0 प्रेक्षकगण का अभिवादन करते हुए 62-संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में स्वंतंत्र, निष्पक्ष एंव शांतिपूर्णढंग से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु आश्वस्त किया।  
उन्होंने बताया कि 62-संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया  प्रेक्षक(सामान्य) जनक प्रसाद पाठक (आई0ए0एस0) (मो0न0-9198222528),  प्रेक्षक (व्यय)  ब्रजेश किशोर सिंह(आई0आर0एस0) (मो0न0-9076802528),  प्रेक्षक (पुलिस) रमेश चन्द्र छाजटा(आई0पी0एस0) (मो0न0-7839862829) की देख-रेख में संचालित की जा रही है। किसी भी शिकायत की स्थिति में  प्रेक्षकगण से उनके दूरभाष नम्बर पर वार्ता कर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है अथवा निर्धारित समयावधि में मुलाकात भी की जा सकती है। 
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में  प्रत्याशियों का सहयोग व सुझाव अपेक्षित-मा0 प्रेक्षकगण।* निर्वाचन आयेाग की मंशा एवं दिशा निर्देशों के अनुसार 62-संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था तथा किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों से निपटने के लिए एवं निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्वक रूप से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारियॉ पूर्ण कर ली गयी है। जिसका तेजी के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रत्याशी के उपर क्रिमिनल केश है तो उसे भी निर्धारित समयावधि में 03 बार मीडिया में प्रकाशित कराना होगा। उन्होंने एम0सी0सी0 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वल्नरेबुल, क्रिटिकल एंव संवेदनशील बूथों के निरीक्षण के बाद मानक के अनुसार फोर्स का डिप्लायमेन्ट किया गया है। उन्होंने सभी प्रत्याशियों को अवगत कराया कि धर्म, भाषा अथवा जाति के नाम पर कोई भी कमेन्ट अथवा भाषण न करें, जिससे किसी व्यक्ति की धार्मिक भावनायें आहत हो। मंदिर/पूजा स्थल का चुनाव प्रचार में प्रयोग नही हो सकता है। सार्वजनिक सभा के लिए पुलिस/मजिस्ट्रेट से अनुमति प्राप्त करलें। सार्वजनिक स्थलों जैसे-बाजारों में प्रचार करने से पहले अनुमति अवश्य प्राप्त कर ले। चुनाव प्रचार के दौरान रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग न करे। किसी भी सार्वजनिक सम्पत्ति, सरकार भवन आदि पर प्रचार सामग्री न लगाये। यह एम0सी0सी0 का उल्लघन माना जाएगा। पोस्टर/वैनर का कॉनटेन्ट एम0सी0एम0सी0 से अनुमति के बाद ही प्रकाशित कराये। 
इस अवसर पर ए0आर0ओ0 खलीलाबाद शैलेन्द्र दूबे, ए0आर0ओ0 मेंहदावल अरूण वर्मा, ए0आर0ओ0 उत्कर्ष श्रीवास्तव, ए0आर0ओ0 आलापुर सदानन्द सरोज, ए0आर0ओ0 खजनी शिवम सिंह, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी संजीव राय, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी मंजुल मयंक, उप जिलाधिकारी डा0 सुनील कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी वैभव कुमार, अधि0 अभि0 लो0नि0वि0 आर0के0 पाण्डेय, लाइजन आफिसर सामान्य प्रेक्षक राजेश कुमार गुप्ता, लाइजन आफिसर व्यय प्रेक्षक जे0पी0 तिवारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित बसपा प्रत्याशी नदीम अशरफ, सर्वजन आवास पार्टी प्रत्याशी राजेन्द्र यादव उर्फ कर्नल, प्रगतिशील समाज पार्टी से धीरज श्रीवास्तव, नकी एकता पार्टी से सुभाष चन्द्र दूबे, अभिकर्ता कमलेश प्रसाद, सत्यवन्त प्रताप सिंह निर्दल, अभिकर्ता प्रमोद निषाद, राम कृष्ण द्विवेदी निर्दल, आनन्द कुमार गौतम निर्दल, मित्रसेन यादव निर्दल, अभिकर्ता पूनम सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे। 
Tags:

About The Author

Latest News