आईपीएल पर सट्टा लगाते दो दबोचे
80 हजार रुपये, नौ मोबाइल किये बरामद
मथुरा। पुलिस ने मथुरा में दो लोगों को आईपीएल पर सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया है।थाना गोवर्धन पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नौ मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, चार्जर, एक टैब, एक कैलकुलेटर, तीन डायरी, दो पैन व कुल 80500 रुपये बरामद किये हैं।प्रभारी निरीक्षक थाना गोवर्धन विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि थाना गोवर्धन पुलिस ने एसओजी टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही में राधा गार्डन गेस्ट हाउस डीग रोड गोवर्धन से आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टे की खाई बाडी करते हुए दो अभियुक्तों योगेश पुत्र विपुल निवासी पुरोहित पायसा गोवर्धन थाना गोवर्धन मथुरा तथा राजवीर सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी तेल मिल वाली गली डींग अड्डा कस्बा व थाना गोवर्धन जनपद मथुरा को गिरफ्तार किया। सार्वजनिक जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना गोवर्धन विनोद बाबू मिश्रा, एसओजी प्रभारी राकेश यादव, एसआई शैलेन्द्र कुमार शर्मा, एसआई अनुज तिवारी थाना गोवर्धन आदि थे।
टिप्पणियां