बागेश्वर धाम में धर्मशाला की दीवार ढही, मलबे में दबने से एक महिला श्रद्धालु की मौत, 11 घायल
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में पांच दिन के अंदर दूसरा बड़ा हादसा हुआ है। मंगलवार तड़के यहां धर्मशाला की दीवार ढह गई। इस हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद, घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। यह घटना क्षेत्र में भारी बारिश के बाद हुई।
बागेश्वर धाम में मंगलवार तड़के हुए हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों के परिजन ने बताया कि वे धर्मशाला में सो रहे थे, अचानक दीवार भरभराकर उनके ऊपर आ गिरी। अधिकारियों ने बताया कि दीवार गिरने के कारणों की जांच की जा रही है। घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर है। उन्हें हर संभव इलाज दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन को शासन की ओर से मुआवजा दिया जाएगा। छतरपुर के सीएमएचओ आरपी गुप्ता ने बताया कि "अस्पताल में एक शव और 11 घायल लाेग ईलाज के लिए लाए गए हैं।
गाैरतलब है कि इससे पहले बीती 3 जुलाई को भी बागेश्वर धाम परिसर में ही टेंट गिर गया था। लोहे का एंगल सिर में लगने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी, जबकि भगदड़ में 8 लोग घायल हुए थे।
टिप्पणियां