बारंडी नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत

बारंडी नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत

कटिहार। फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत के चपरेला गांव स्थित मिलिक घाट बारंडी नदी में स्नान करने के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान मो. तौफीक (10) और नुजहत खातून (13) के रूप में हुई है, जो दोनों साकिन भरसिया पंचायत के मुंडा टोला वार्ड संख्या तीन के निवासी थे। दोनों बच्चे पढ़ाई करने के बाद घांस काटने के लिए बहियार (खेत) गए थे। घांस काटने के बाद वे बारंडी नदी में स्नान करने लगे, जहां नुजहत खातून का पैर गहरे पानी में चला गया और वह डूबने लगी। उसे बचाने के लिए मो. तौफीक भी पानी में कूद गया, लेकिन वह भी डूब गया।

घटना की सूचना पाकर अंचल पदाधिकारी सौमी पौद्दार और थानाध्यक्ष कुंदन कुमार दल-बल के साथ मुंडा टोला पहुंचे और मृतक बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी। हालांकि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। घटना की सूचना पाकर सांसद प्रतिनिधि तफसील आलम और समाजसेवी रंजीत पासवान भी घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक बच्चों के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

वन महोत्सव सप्ताह के तहत किया गया पौधरोपण वन महोत्सव सप्ताह के तहत किया गया पौधरोपण
    बिसौली। विद्युत वितरण खंड तृतीय बिसौली में वन महोत्सव सप्ताह के तहत पौधरोपण किया गया। जहां अधिशासी अभियंता नरेंद्र
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में वृहद् वृक्षारोपण अभियान- की सफलता हेतु बैठक हुई आयेाजित।
पूर्व मंत्री ने की थी लाइब्रेरी की शुरुआत, चेयरपर्सन ने पहनाया अमलीजामा, जिला काज़ी व पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन
कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक सम्पन्न, सेवाभाव से कार्य करने के निर्देश
शिक्षकों एवं छात्रों के हितों पर वार सहन नहीं किया जाएगा: संजीव शर्मा
संस्कार केशरी ने पहले प्रयास में सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया परिवार का मान
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 15 लोगों ने किया रक्तदान