दिल्ली-एनसीआर में पूरे हफ्ते सुहावना रहेगा मौसम, जुलाई मध्य तक अच्छी बारिश का पूर्वानुमान

दिल्ली-एनसीआर में पूरे हफ्ते सुहावना रहेगा मौसम, जुलाई मध्य तक अच्छी बारिश का पूर्वानुमान

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इस सप्ताह मौसम का मिजाज सुहावना बना रहेगा। राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में अगले सात दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में जुलाई मध्य तक अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 09 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन आसमान में बादल छाए रहने और बिजली कड़कने की भी संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

10 से 14 जुलाई तक भी मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। इस अवधि में दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इन दिनों बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कुछ क्षेत्रों में वज्रपात की घटनाएं भी हो सकती हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

बारिश के चलते जहां तापमान में गिरावट आएगी, वहीं लोगों को उमस और तेज धूप से राहत मिलेगी। इसके साथ ही लगातार हो रही वर्षा से वायु गुणवत्ता भी सुधरती दिख रही है। राजधानी में पिछले 12 दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स 'संतोषजनक' श्रेणी में बना हुआ है और आने वाले दिनों में भी इसके इसी स्तर पर बने रहने की संभावना जताई जा रही है। आईएमडी के अनुसार, इस बार मानसून सामान्य गति से आगे बढ़ रहा है और दिल्ली-एनसीआर में जुलाई मध्य तक अच्छी बारिश होने की संभावना है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

एलडीएः अनंत नगर योजना के 332 भूखण्डों के लिए 11 जुलाई से खुलेगा पंजीकरण एलडीएः अनंत नगर योजना के 332 भूखण्डों के लिए 11 जुलाई से खुलेगा पंजीकरण
लखनऊ। एलडीए ने सावन के अवसर पर अनंत नगर योजना का नया अध्याय शुरू करने जा रहा है। इसके तहत...
खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाया कांवड़ मार्ग पर जांच अभियान
पेयजल व सीवरेज के लिए एलडीए ने नगर निगम को दिए 40.79 करोड़ रूपये
"एक पेड़ माँ के नाम": मंत्री सुरेश खन्ना व मेयर सुषमा खर्कवाल ने किया पौधारोपण
69000 सहायक शिक्षक भर्ती के आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों ने की बैठक
कांवड़ यात्रा निकलेगी वहॉ चौबीस घण्टे विद्युत के कर्मचारी तैनात रहें: डॉ0 आशीष
प्लॉट के नाम पर बिल्डर ने 63.28 लाख रुपए ठगे