ब्राजील के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता को ब्रासीलिया पहुंचे मोदी

चार समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाने की  संभावना

ब्राजील के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता को ब्रासीलिया पहुंचे मोदी

ब्रासीलिया/नई दिल्ली। ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी ब्राजील यात्रा के दूसरे चरण में मंगलवार तड़के यहां ब्रासीलिया पहुंचे, जहां हवाई अड्डे पर रक्षा मंत्री जोस मुसियो मोंटेइरो फिल्हो ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।यह चरण मोदी की आधिकारिक यात्रा से जुड़ा है और इस दौरान वह ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके बाद दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल की स्तर की वार्ता होगी। मोदी राष्ट्रपति लूला के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने तथा संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगे। इस दौरान चार समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाने की भी संभावना है।

प्रधानमंत्री ने ब्रासीलिया पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारतीय समुदाय के लोगों द्वारा आयोजित पारंपरिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वागत से अभिभूत हूं। उन्होंने कहा,  कुछ समय पहले ही ब्रासीलिया पहुंचा हूं। भारतीय समुदाय ने एक यादगार स्वागत किया, जिसने एक बार फिर यह दशार्या कि हमारा प्रवासी समुदाय कितना भावुक है और अपनी जड़ों से कितना जुड़ा हुआ है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री की ब्राजील की आधिकारिक यात्रा दोनों देशो के बीच साझेदारी को दृढ बनायेगी। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा , भारत-ब्राजील दृढ़ साझेदारी में नए कदम उठाते हुए। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्राजील की राजकीय यात्रा पर राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे। ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस मुसियो मोंटेइरो फिल्हो ने हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पारंपरिक ब्राजीलियाई सांबा रेगे प्रदर्शन ने स्वागत को सुखद संगीतमय बना दिया गया। ब्रासीलिया हवाई अड्डे पर, बटाला मुंडो बैंड ने कुछ बेहतरीन धुन बजायीं। उनका यह प्रयास अफ्रीकी-ब्राजील तालवाद्य, विशेष रूप से ब्राजील के साल्वाडोर दा बहिया के सांबा-रेगे को बढ़ावा देने का वैश्विक प्रयास है। इससे पहले रियो डी जेनेरियो में 17 वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद ब्रासीलिया रवाना होने से पहले  मोदी ने कहा कि उनकी यह यात्रा बेहद सार्थक रही। 

सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा , मेरी ब्राजील यात्रा का रियो चरण बहुत ही सार्थक रहा। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हमने व्यापक विचार-विमर्श किया। मैं राष्ट्रपति लूला और ब्राजील की सरकार को उनके ब्रिक्स प्रेसीडेंसी के दौरान इस मंच को और भी अधिक प्रभावी बनाने को लेकर किए गए काम के लिए बधाई देता हूँ। विश्व नेताओं के साथ मेरी द्विपक्षीय बैठकें विभिन्न देशों के साथ भारत की मित्रता को भी बढ़ावा देंगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पिता ने लगाया पड़ोसी और उसके साथियों पर बेटे की हत्या का आरोप  पिता ने लगाया पड़ोसी और उसके साथियों पर बेटे की हत्या का आरोप 
लखीमपुर खीरी : निघासन थाना क्षेत्र के रघुवर नगर गांव में एक 10 वर्षीय दलित बच्चे का शव एक पेड़...
सनसनीखेज वारदात , 112 को अनजान कॉलर ने दी सूचना...
गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर किन्नर समाज ने दिया सनातन धर्म का सन्देश , भजन संध्या एवं भण्डारे का किया आयोजन
बांग्लादेश पत्रकारों के लिए यातनागृह, 11 माह में 412 पर मुकदमा, 39 गिरफ्तार, 168 की मान्यता रद्द
विद्यालय विलय नीति के विरोध में सैकड़ों शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा
गुरु बिन भव निधि तरहि न कोई : स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज
उ0प्र0 फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया गया भव्य स्वागत एवं सम्मान