वृक्षारोपण महा अभियान-2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न, वृक्षारोपण स्थलों का किया निरीक्षण
बदायूं। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 09 जुलाई को आयोजित होने वाले वृक्षारोपण महा अभियान 2025 के सफल क्रियान्वयन हेतु शासन स्तर से आयुक्त, जीएसटी नितिन बंसल को जनपद बदायूँ का नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
मंगलवार को नोडल अधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी अवनीश राय एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कर अभियान की तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया। बैठक में नोडल अधिकारी ने डीएफओ से वृक्षारोपण स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की। डीएफओ ने बताया कि वृक्षारोपण के चारो ओर सुरक्षा खाई बनाई जाएगी। सिंचाई के लिए बोरिंग की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक रोपित पौधे की सुरक्षा हेतु आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। साथ ही जिन विभागों को सर्वाधिक वृक्षारोपण लक्ष्य आवंटित हैं, विशेषकर ग्राम विकास विभाग, पंचायती राज विभाग व उद्यान विभाग, उनसे कहा कि किसानों को उनकी पसंद के पौधे ही उपलब्ध कराए जाएं, ताकि पौधों की देखभाल में उनकी रुचि व सहभागिता बनी रहे। समीक्षा में यह भी निर्देशित किया गया कि वृक्षारोपण संबंधी किसी भी समस्या के समाधान हेतु सभी विभाग सीधे वन विभाग से समन्वय स्थापित करें। इसके लिए वन विभाग द्वारा प्रत्येक नर्सरी प्रभारी का मोबाइल नंबर सूची के रूप में सभी विभागों को उपलब्ध करा दिया गया है। बैठक में जनपद में रोपित किए जाने वाले अटल वन, एकता वन, ऑक्सी वन, शौर्य वन, गोपाल वन, त्रिवेणी वन आदि की स्थापना पर विशेष बल देने का निर्णय लिया गया। साथ ही जानकारी दी गई कि कुँवर रुकुम सिंह वैदिक इंटर कॉलेज नगला में भी वृक्षारोपण महा अभियान के अंतर्गत 11,000 पौधे रोपित किए जाएंगे, जिसे त्रिवेणी वन का नाम दिया गया है। इस अवसर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व नोडल अधिकारी ने दातागंज रेंज के बोराबन खंड में प्रस्तावित 8 हेक्टेयर वृक्षारोपण स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर 20,000 पौध रोपित किए जाने की तैयारी के तहत गड्ढा खुदाई व पौध उपलब्ध कराई जा चुकी थी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम दातागंज, एसडीओ फॉरेस्ट सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियां