पिता ने लगाया पड़ोसी और उसके साथियों पर बेटे की हत्या का आरोप
लखीमपुर खीरी : निघासन थाना क्षेत्र के रघुवर नगर गांव में एक 10 वर्षीय दलित बच्चे का शव एक पेड़ से लटका मिला. मृतक के पिता जमुना ने अपने पड़ोसी नैयूम खान और उसके तीन साथियों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.पीड़ित पिता का आरोप है कि जमीन विवाद को लेकर नैयूम खान के साथ एक साल से मुकदमा चल रहा था. उन्होंने प्रशासन को अब तक 166 शिकायती पत्र भी दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. शनिवार को उनका बेटा अचानक घर से लापता हुआ और कुछ देर बाद उसका शव एक खेत में पेड़ से लटका मिला.
पीड़ित पिता की शिकायत पर पड़ोसियों के खिलाफ केस दर्ज
इस घटना पर एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और मामले की जांच जारी है. पीड़ित पिता का आरोप है कि प्रशासन ने उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया और अब उनका बेटा उन्हें हमेशा के लिए छोड़ गया.
टिप्पणियां