एक्साइज समिट: ‘अल्को टूरिज्म’ से बदलेगी आबकारी विभाग की तस्वीर!

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज विभाग का पहला एक्साइज समिट

एक्साइज समिट: ‘अल्को टूरिज्म’ से बदलेगी आबकारी विभाग की तस्वीर!

रवि गुप्ता

  • आबकारी मंत्री, प्रमुख सचिव, आयुक्त सहित कई राज्यों के इन्वेस्टर्स होंगे शामिल
  • ट्रेडिशनल से प्रोफेशनल लिकर इंडस्ट्री बनने को एक मंच पर जुटेंगे प्रतिभागी
  • यूपी में फलों से शराब निर्माण, एथेनॉल उत्पादन व डिस्टलरी यूनिटों को मिलेगी रफ्तार

लखनऊ। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये जिस विभाग के लिये सरकार की तरफ ये सलाना  तकरीबन 63 हजार करोड़ रुपये के राजस्व संकलन का टारगेट निर्धारित किया गया हो, जो बीते कोरोनाकाल में ठप पड़े आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियों के लिये एक तरह से ईंधन के रूप में काम किया हो...बावजूद इसके अभी तक उसे यदि एजुकेशन, मेडिसिन, ऑटोमोबाइल, आईटी आदि सेक्टर के तौर पर एक प्रोफेशनल इंडस्ट्री का दर्जा न मिल पाया हो तो ये वाकई में हैरान करने वाली बात है।

जी हां, दरअसल यहां पर जिक्र हो रहा है यूपी के आबकारी विभाग का, जिसके साथ उपरोक्त बातों जुड़ी हुई हैं...मगर बुधवार का दिन संभवत: एक्साइजट डिपार्टमेंट के लिये सुखद अनुभव लेकर आता प्रतीत हो रहा है। ऐसा इसलिये क्योंकि इस दिवस पर यूपी आबकारी विभाग का अकेले पहली बार ‘एक्साइज समिट 2025’ राजधानी के गोमतीनगर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान सभागार में आयोजित होने जा रहा है।

विभागीय जानकार बताते हैं कि इससे पूर्व में जब यूपी इन्वेस्टर्स समिट चरणबद्ध तरीके से हुए थे तो कुछेक सेशन आबकारी विभाग के लिये दिये गये थे जोकि कोई खास परिणामदायक नहीं रहा। वहीं जब तरूणमित्र टीम ने विभाग में लम्बी सेवा दे चुके आबकारी विभाग के कुछ रिटायर्ड अधिकारियों से बात की तो उनका यही कहना रहा कि निश्चित तौर पर इतने बड़े वार्षिक राजस्व संकलनदाता वाले विभाग को लेकर यदि इस तरह से प्रदेश सरकार कोई समिट आयोजित कर रही है, तो यह एक सुखद पहल है। 

जबकि विभाग में कार्यरत अधिकारियों का मानना है कि यह एक्साइज समिट कहीं न कहीं हमारे विभाग को ट्रेडिशनल पैटर्न से प्रोफेशनल इंडस्ट्री के तौर पर मार्केट में स्थापित करने में काफी मददगार साबित हो सकती है। लिकर इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का तो यहां तक कहना रहा कि जिस तरह से अब कृषि सेक्टर में एग्रो टूरिज्म, मेडिकल में मेडिकल टूरिज्म, तो उसी तरह से अब अल्कोहल इंडस्ट्री भी कहीं न कहीं ‘अल्को टूरिज्म’ की ओर बढ़ रही है।

गौर हो कि अभी हाल-फिलहाल ही यूपी राजधानी मुख्यालय से चंद किमी दूर मैंगो बेल्ट एरिया मलिहाबाद में प्रदेश का पहला फ्रूट वाईनरी स्थापित किया गया है जहां से अब बेकार पड़े आम, शहद, मिंट और अन्य लोकल फलों से निर्मित फ्रूट वाईन मार्केट में आने को तैयार हो रही है, जिसका बाजारिक रेट करीब 300 से लेकर 1200 रुपये प्रति बोतल हो सकता है।

जबकि यह भी उक्त समिट को लेकर यह भी चर्चा चल रही है कि खासकर एथेनॉल उत्पादन, नई डिस्टलरी यूनिटों के निर्माण को भी काफी रफ्तार मिलेगा क्योंकि उक्त एक्साइज समिट में करीब कुल मिलाकर 400 लोगों के शामिल होने की चर्चा हो रही है जिसमें आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, प्रमुख सचिव बीना कुमारी मीना, आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श सिंह सहित अन्य कई प्रमुख व पड़ोसी राज्यों और प्रदेश की बड़ी वाइन निर्माण कंपनियों के प्रतिनिधि, ओनर्स शामिल होंगे और लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद आदि अहम जनपदों के आबकारी अधिकारियों की टीमें और उनके अधीनस्थ कर्मियों की खास ड्यूटी लगाई गई है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर किन्नर समाज ने दिया सनातन धर्म का सन्देश , भजन संध्या एवं भण्डारे का किया आयोजन गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर किन्नर समाज ने दिया सनातन धर्म का सन्देश , भजन संध्या एवं भण्डारे का किया आयोजन
फिरोजाबाद,  किन्नर समाज  द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन किया गया कार्यक्रम का मुख्य...
बांग्लादेश पत्रकारों के लिए यातनागृह, 11 माह में 412 पर मुकदमा, 39 गिरफ्तार, 168 की मान्यता रद्द
विद्यालय विलय नीति के विरोध में सैकड़ों शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा
गुरु बिन भव निधि तरहि न कोई : स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज
उ0प्र0 फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया गया भव्य स्वागत एवं सम्मान
बेटे ने पिता और बहन की इमामदस्ते से पीटकर की हत्या
 पार्टी के पूर्व सेक्टर प्रभारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत