हस्तशिल्प प्रदर्शनी कार्यक्रम में उमड़ी भीड़
08 जुलाई सिद्धार्थनगर । कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रायोजित एवं कपिलवस्तु हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटिड बांसी सिद्धार्थनगर के द्वारा आयोजित दस दिवसीय शिल्प प्रदर्शनी कार्यक्रम दिनांक 02 जुलाई से अनवरत रानी लक्ष्मी विवाह वाटिका सिद्धार्थनगर में चल रहा है। इस प्रदर्शनी में मंगलवार को आम जानता का अत्यधिक जमावड़ा रहा तथा लोगों ने खूब खरीदारी किया।
एक खरीदार महिला ने बताया की इस प्रदर्शनी में जरी ज़रदोज़ी के अतिआकर्षक उत्पाद हैं जो की उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं। तथा आम जनता इसमें बढ़ चढ़ कर खरादारी कर रही है।
आयोजक कम्पनी के निदेशक ने बताया कि गृह उपयोगी वस्तुएं बहुत ही अच्छे और सस्ते दामों पर प्रदर्शनी में उपलब्ध है। यह जरी शिल्प के 20 लाभार्थियों के लिए अंबेडकर हस्तशिल्प विकास योजना के अंतर्गत हस्तशिल्प प्रदर्शनी 10 दिनों तक चलेगा तथा इसका समापन 11 जुलाई को होगा। इस प्रदर्शनी में बांसी जनपद- सिद्धार्थनगर के साथ साथ अन्य आसपास के जनपदों के भी उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। आयोजक कंपनी के निदेशक ने आम नागरिकों से अपील किया कि वह इस प्रदर्शनी कार्यक्रम से लाभ उठायें।
टिप्पणियां