विद्यालय विलय नीति के विरोध में सैकड़ों शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा

विद्यालय विलय नीति के विरोध में सैकड़ों शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा


फ़िरोज़ाबाद, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विद्यालयों के विलय की नीति के विरोध में बुधवार को जिले के सैकड़ों शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया एकत्रित शिक्षकों ने प्रदेश सरकार की इस नीति को अव्यवहारिक, शिक्षा विरोधी और जनविरोधी बताते हुए इसे तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की
प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा। 
ज्ञापन में जिलाध्यक्ष डा. शौर्यदेवम​णि ने कहा है ,कि विद्यालयों को पेयरिंग के नाम पर एकीकृत किया जा रहा है। इससे प्रदेश भर में हजारों विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद समाप्त हो गये हैं, और कई शिक्षकों को सरप्लस घोषित कर दिया गया है। यह कृत्रिम विलय शिक्षा के स्तर को गिराने वाला कदम है। इससे न केवल प्रशासनिक व्यवस्था बिगड़ेगी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा तक पहुंच भी बाधित होगी। 
महानगर अध्यक्ष कल्पना राजौरिया ने  कहा कि गाँव की बेटियों को फिर से शिक्षा से वाँछित कर दिया जायेगा, क्योंकि परिवार के लोग बेटियों को गाँव से बाहर पढ़ने नहीं भेजेंगे, जिसका कारण आये दिन बेटियों के साथ इतने अपराध होते हैं, जिससे माता पिता डरे रहते हैं । ऐसे में प्रदेश में महिला शिक्षा पुनः सदियों पहले की स्थिति में पहुंच जाएगी। आलोक चौहान ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भ्र्ष्टाचार व्याप्त है ,जिसपर जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट बोल दिया कि अब यहाँ आर पार की लड़ाई होगी , इतना भ्र्ष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । उनकी इस बात का समस्त शिक्षकों ने समर्थन किया  धरने के दौरान शिक्षकों ने एक स्वर में सरकार की नीति के खिलाफ आवाज बुलंद की। माध्यमिक ​शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेशचंद्र यादव, पंकज भारद्वाज ने भी शामिल होकर समर्थन दिया।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से महामंत्री रंजीत यादव,, अमित कुमार, ललित शर्मा, शीबा हासिम, मदालसा त्रिपाठी, कुलदीप उपाध्याय, आलोक चौहान, धीरेंद्र यादव, हरिओम, अनिल पांडेय, प्रेमपाल कुशवाह, मुलायम सिंह, और अवधेश कौशिक समेत बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पिता ने लगाया पड़ोसी और उसके साथियों पर बेटे की हत्या का आरोप  पिता ने लगाया पड़ोसी और उसके साथियों पर बेटे की हत्या का आरोप 
लखीमपुर खीरी : निघासन थाना क्षेत्र के रघुवर नगर गांव में एक 10 वर्षीय दलित बच्चे का शव एक पेड़...
सनसनीखेज वारदात , 112 को अनजान कॉलर ने दी सूचना...
गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर किन्नर समाज ने दिया सनातन धर्म का सन्देश , भजन संध्या एवं भण्डारे का किया आयोजन
बांग्लादेश पत्रकारों के लिए यातनागृह, 11 माह में 412 पर मुकदमा, 39 गिरफ्तार, 168 की मान्यता रद्द
विद्यालय विलय नीति के विरोध में सैकड़ों शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा
गुरु बिन भव निधि तरहि न कोई : स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज
उ0प्र0 फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया गया भव्य स्वागत एवं सम्मान