छांगुर बाबा की 3 करोड़ की कोठी पर चला बुलडोजर

यह कोठी धर्मांतरण नेटवर्क का अड्डा बनी हुई थी

छांगुर बाबा की 3 करोड़ की कोठी पर चला बुलडोजर

  • सुरक्षा के लिहाज से कोठी और आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
  • जलालउद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी : योगी

बलरामपुर। अवैध रूप से धर्मांतरण कराने के मामले में आरोपित गिरफ्तार जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। मंगलवार को जिला एवं पुलिस प्रशासन ने छांगुर बाबा की बनी कोठी के अवैध हिस्से पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिशा है। सुरक्षा की लिहाज से कोठी और आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। उतरौला तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति ने बताया कि जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के मधूपुर स्थित कोठी जो महिला मित्र नीतू उर्फ नसरिन के नाम पर है। करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से 3 बीघा में बनी यह कोठी धर्मांतरण नेटवर्क का अड्डा बनी हुई थी, जिसका खुलासा हाल ही में हुआ है। प्रशासन ने मंगलवार को कार्रवाई सोमवार को कोठी के मुख्य गेट पर नोटिस चस्पा किया था। 

मंगलवार की सुबह प्रशासनिक अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल बुलडोजर लेकर छांगुर बाबा की कोठी पर पहुंची। इस मौके पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल भी मौजूद रहे। छांगुर बाबा की इस कोठी पर ताला लगा था, लेकिन अधिकारियों की निगरानी में मुख्य गेट का ताला तोड़कर टीम कोठी के अंदर पहुंची और सभी कमरों की तलाशी ली। इसके बाद कोठी के अवैध निर्माण को गिराना शुरू कर दिया। उल्लेखनीय है कि एटीएस ने शनिवार को 50 हजार रुपये के इनामी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरिन को गिरफ्तार किया था। दन दोनों पर अवैध रूप से धर्मांतरण का नेटवर्क संचालित करने का आरोप है। 

जांच के दौरान इस गिरोह के अलग-अलग संस्थाओं के नाम पर खुलवाए गये 40 बैंक खातों में सौ करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग की बात सामने आयी है। इस गिरोह के सदस्य 40 देशों की यात्रा कर चुके हैं। बाहर से युवक-युवतियां आकर उसकी कोठी में ठहरते थे। आरोप है कि छांगुर बाबा धर्मांतरण कराने वाले को लोगों को पैसा भी देता था। गिरोह के सदस्यों को हर धर्म की लड़कियों का धर्मांतरण के लिए लाखों रुपये दिए जाते थे। विदेशी फंडिंग के मामले में ईडी भी जांच कर सकती है। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक्स पर कहा कि हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूर्णत: प्रतिबद्ध है। 

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपित जलालउद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी। आरोपित और उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य में शांति, सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्हें कानून के अनुसार ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए एक उदाहरण बने। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बलरामपुर जिले में जलालउद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के आलीशान कोठी को प्रशासन ने ध्वस्त किया। जलालउद्दीन पर लड़कियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण करने का आरोप है। उसे यूपी एटीएस ने धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पिता ने लगाया पड़ोसी और उसके साथियों पर बेटे की हत्या का आरोप  पिता ने लगाया पड़ोसी और उसके साथियों पर बेटे की हत्या का आरोप 
लखीमपुर खीरी : निघासन थाना क्षेत्र के रघुवर नगर गांव में एक 10 वर्षीय दलित बच्चे का शव एक पेड़...
सनसनीखेज वारदात , 112 को अनजान कॉलर ने दी सूचना...
गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर किन्नर समाज ने दिया सनातन धर्म का सन्देश , भजन संध्या एवं भण्डारे का किया आयोजन
बांग्लादेश पत्रकारों के लिए यातनागृह, 11 माह में 412 पर मुकदमा, 39 गिरफ्तार, 168 की मान्यता रद्द
विद्यालय विलय नीति के विरोध में सैकड़ों शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा
गुरु बिन भव निधि तरहि न कोई : स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज
उ0प्र0 फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया गया भव्य स्वागत एवं सम्मान