कौशाम्बी में अधिकारी प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कराये- मंडलायुक्त
By Rohit Tiwari
On

कौशाम्बी। मण्डलायुक्त, प्रयागराज विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित उदयन सभागार में मंगलवार को वृक्षारोपण महाभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित की गईं।बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी विभागों को प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कराये जाने के निर्देश दिये गये उन्होंने कहा कि जिन विभागों द्वारा अभी तक लक्ष्य के सापेक्ष पौधों का उठान नहीं किया गया है वे ससमय पौधों के उठान का कार्य पूर्ण करा लें। उन्होंने कहा कि जनपद में पिछली बार वृक्षारोपण अभियान के तहत जो पौधे लगाये गये थे, उसमें से कितने प्रतिशत पौधे तैयार/सुरक्षित हैं, की भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में मण्डलायुक्त को अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि वन विभाग को 695000 पौधा रोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं, जिसमें से पौधारोपण के लिए 55 स्थानों को चिन्हित कर लिया गया हैं। शेष अन्य विभागों को 1819700 पौधा रोपण का लक्ष्य दिया गया है, जिनके द्वारा पौधारोपण के लिए 7472 स्थानों को चिन्हित कर लिया गया हैं। वृक्षारोपण के लिए 13 पौधशालाओं में कुल 48 प्रजातियों के 3922829 पौध तैयार किये गये हैं। बैठक में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी, मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार एवं सभी उप जिलाधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Tags: कौशाम्बी
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 23:10:40
लखीमपुर खीरी : निघासन थाना क्षेत्र के रघुवर नगर गांव में एक 10 वर्षीय दलित बच्चे का शव एक पेड़...
टिप्पणियां