पत्रकार के ऊपर फर्जी मुकदमा लिखाने वाला बेटा ही निकाला अपनी माँ का अपहरण कर्ता

noimage

कौशाम्बी। जिले के मोहब्बतपुर पइन्सा थाना क्षेत्र से कथित रूप से गायब महिला भानमती (70) को पुलिस ने 12 दिन बाद सकुशल ढूंढ निकाला। महिला को गायब करने का साजिश करता उसका बेटा भूपसिंह यादव निकला। भूपसिंह अपनी मां को गायब करने की योजना पड़ोसी गांव के किशुनदासपुर थाना खखरेरू में 21 जून को अपने साथी रिंकू पाण्डेय के घर तैयार किया था जिसमें कई अन्य साजिश कर्ता शामिल थे। 22 जून को भूप सिंह अपने साजिश कर्ता साथियों के सहयोग से अपनी मां भानमती को छिपा दिया था। मामले में वरिष्ठ पत्रकार का राम बदन भार्गव व उसके परिवार के लोगो के के विरुद्ध झूठी रिपोर्ट भूप सिंह यादव ने पइन्सा थाना में सैकड़ो लोगों के साथ पहुंच कर दबाव बनाकर लिखा दिया था। इस घटना की असली वजह दलित महिला अनीता को भगा ले जाने से बचने व पुलिस का ध्यान बांटने का था। आठ माह पूर्व भूप सिंह अनीता पत्नी रामराज को भगा ले गया जिसकी रिपोर्ट 18 जून को पुलिस ने पइन्सा थाना में दर्ज किया तो भूप सिंह बौखला उठा और बड़ी साजिश का अंजाम दे दिया। जिसमें कई साजिश करता शामिल है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां