जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ पनीर उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत रेस्टोरेंट होटल की जांच की गई
संत कबीर नगर, 04 जुलाई 2025(सूचना विभाग)।* आयुक्त खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड -2 सतीश कुमार के नेतृत्व में आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ पनीर उपलब्ध कराए जाने तथा मिलावटी पनीर एवं अन्य खाद्य पदार्थ पर प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई किए जाने के उद्देश्य से खलीलाबाद तहसील मगहर कस्बे के सांवरिया रेस्टोरेंट, मुकेश स्वीट्स व गणेश स्वीट्स पर औचक छापेमारी कर प्रत्येक प्रतिष्ठान से एक-एक नमूना पनीर का संग्रहित किया गया तथा प्रत्येक प्रतिष्ठान पर फूड सेफ्टी कनेक्ट एप पंपलेट चस्पा कराया गया वं श्रावण माह में कावड़ यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं /भक्तगणों को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत खाद्य प्रतिष्ठान में साफ सफाईरखने , रेट बोर्ड लगाने के विशेष निर्देश दिए गए । संग्रहित उपरोक्त तीनों सैंपल को जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजा जा रहा है जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियम अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी मिश्रीलाल ,बृजेश कुमारव सच्चिदानंद गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां