नर्सिंग एक ऐसा पेशा जिसमें हमें मानवता की सेवा करने का अवसर मिलता: डॉ.आतिफा
लखनऊ मेट्रो इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिक्स के वार्षिकोत्सव
लखनऊ। नर्सिंग के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए हमें निरंतर प्रयास करना होगा। हमें अपने ज्ञान और कौशल को अद्यतन रखना होगा और समाज की सेवा करने के लिए तत्पर रहना होगा। " हमें अपने छात्रों को नर्सिंग के क्षेत्र में सफल होने के लिए प्रेरित करना होगा।"हमें अपने पेशे के प्रति समर्पित रहना होगा और समाज की सेवा करने के लिए हमेशा तैयार रहना होगा। ये बातें डॉ. फहद इस्लाही ने कही।
शुक्रवार को लखनऊ मेट्रो इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिक्स के वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। यह आयोजन शुक्रवार को एसएनए, गोमतीनगर में किया गया। इस अवसर पर बीएससी नर्सिंग के पांचवें, चौथे और दूसरे सेमेस्टर के छात्रों के साथ-साथ जीएनएम के तीसरे वर्ष (चौथे बैच), दूसरे वर्ष (पांचवें बैच) और पहले वर्ष (छठे बैच) के छात्रों और एएनएम के दूसरे वर्ष (चौथे बैच) और पहले वर्ष (पांचवें बैच) के छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने वर्चुअल माध्यम से उपस्थिति दर्ज की, साथ ही मंत्री असिम अरुण उपस्थित रहे।
डॉ.आतिफा सिद्दीकी ने कहा "लखनऊ मेट्रो इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिक्स एक ऐसा संस्थान है जो नर्सिंग के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करता है। हमें अपने छात्रों को नर्सिंग के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना होगा वहीं कैप्टन आमिर इस्लाही नर्सिंग के छात्रों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि "नर्सिंग एक ऐसा पेशा है जिसमें हमें मानवता की सेवा करने का अवसर मिलता है। प्रिंसिपल डॉ. पूजा राय सभी का आभार प्रकट करते हुए कहती हैं कि "हमारे संस्थान का उद्देश्य छात्रों को नर्सिंग के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने और समाज की सेवा करने के लिए तैयार करना है।
साथ ही लखनऊ मेट्रो इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. फहद इस्लामी, कैप्टन आमिर इस्लाही, डॉ. आतिफा सिद्दीकी , प्रिंसिपल डॉ पूजा राय भी रही उपस्थित ।
टिप्पणियां