मेयर-नगर आयुक्त की गैर-मौजूदगी में समाधान दिवस पर अफरा-तफरी

नगर आयुक्त सीएम ग्रिड की बैठक में पुणे गए

मेयर-नगर आयुक्त की गैर-मौजूदगी में समाधान दिवस पर अफरा-तफरी

  • मेयर गुड़गांव में आयोजित सेमिनार में गई  
  • मायूस होकर लौट गए पीड़ित

लखनऊ। नगर निगम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मेयर और नगर आयुक्त की गैर मौजूदगी में आयोजित समाधान दिवस में अफरातफरी की स्थिति रही। तमाम लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा। इस मौके पर आशियाना से पहुंची महिलाओं ने अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह से हाथ जोड़कर कूड़े का ढेर हटाने की मांग की। हलांकि अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं के निस्तारण के अथक प्रयास किये।विभिन्न लोगों की समस्याओं का निदान हुआ।

माह के पहले शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चले इस समाधान शिविर में कुल 82 कर से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 80 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस में जलकल विभाग की सीवर और जलापूर्ति से जुड़ी कुल 24 शिकायतें, जबकि अन्य सेवाओं जैसे सफाई, अतिक्रमण और मार्ग प्रकाश से संबंधित 10 से अधिक शिकायतें सामने आईं। आशियाना सेक्टर एच से आईं सुधा शर्मा ने कहा कि हमारा लो लैंड एरिया है। बारिश के दौरान इसमें जलभराव की स्थिति हो जाती है। लोग यहां बाइक और कार से कूड़ा फेंकने आते हैं। बारिश के दौरान हम लोगों को बहुत परेशानी होती है। कूड़ा हम लोगों के घर में घुस जाता है। हमारे मोहल्ले में कूड़ा उठवाने की व्यवस्था खराब है। 

सेक्टर-एच में नाबार्ड के पीछे कई लोग कूड़ा एजेंसी को न देकर हमारे घरों के पास एक स्थान पर डालते हैं, जबकि इस स्थान पर कूड़ा डालने का कोई प्रावधान नहीं है। जब हम लोग इन लोगों से यहां कूड़ा डालने से मना करते है तो ये लोग लड़ने लगते हैं। सभी मोहल्ले वाले परेशान हैं और तनाव का माहौल है। गंदगी के कारण हम मोहल्ले वालों के साथ-साथ लखनऊ शहर की छवि खराब होती है। मेयर सुषमा खर्कवाल गुरुग्राम में सेमिनार में गई हैं। नगर आयुक्त गौरव कुमार पुणे में सीएम ग्रिड की बैठक में गए हैं। इस वजह से दोनों समाधान दिवस में नहीं मौजूद रहे। इसकी वजह से कई शिकायतकर्ताओं को मायूस होकर लौटना पड़ा। समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों में जोन 1 से 18 टैक्स से संबंधित जबकि तीन अतिक्रमण से संबंधित शिकायते आईं। जोन 2 से 5 टैक्स,जोन 3 से 12 टैक्स और  1 सफाई सहित 1 मार्ग प्रकाश की समस्या सामने आईं। 

नगर निगम का दावा है कि जोन 4 से एक भी शिकायत नहीं आई है। जबकि जोन 5 से 6 टैक्स और 2 मार्ग प्रकाश से संबंधित समस्याए आई। जोन 6 से 13 टैक्स और एक 1 मार्ग प्रकाश,जोन 7 से 18 टैक्स 1 अतिक्रमण,1 मार्ग प्रकाश एवं जोन 8 से 10 टैक्स से संबंधित शिकायते आईं।  समाधान दिवस में पहुंचे विजय कुमार शुक्ला ने कहा कि उनके मोहल्ले में एक साल से झाड़ू नहीं लगी है। लाल कुआं वार्ड के हाता रसूल मोहल्ले के रहने वाले हैं। कोई सुन नहीं रहा। 85 साल की बुजुर्ग सत्यभामा निवासी सहादतगंज हाउस टैक्स सही कराने के लिए पहुंचीं। 

उन्होंने बताया कि 2024-25 में 11 हजार रुपए हाउस टैक्स कर दिया गया, लेकिन मकान 400 स्क्वायर फीट से कम का है। उनका कहना है कि पहले 233 रुपए का हाउस टैक्स आता था। अब कोई सुन नहीं रहा है। इस मौके पर नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त,नम्रता सिंह, जीएम जलकल कुलदीप सिंह, चीफ टैक्स असेस्मेंट ऑफिसर अशोक सिंह सहित सभी जोनों के ज़ोनल अधिकारी और संबंधित विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 बारिश से छात्रों को भीगने से बचाने के उद्देश्य से बाबा नीम करोरी ट्रस्ट ने बांटे छाते बारिश से छात्रों को भीगने से बचाने के उद्देश्य से बाबा नीम करोरी ट्रस्ट ने बांटे छाते
फ़िरोज़ाबाद, प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर विकासखंड  में बाबा नींव करोरी सेवा भाव चैरिटेबिल ट्रस्ट आगरा के  द्वारा विद्यालय और आंगनवाड़ी केन्द्र...
कामेडी के नए नबाब: रामपुर के अय्यूब, इमरान, फहाद, अलजैन और फैसल
प्रदेश सरकार द्वारा लागू की जा रही पेयरिंग नीति के विरोध में  प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में जिले के सैकड़ों शिक्षकों ने नगर विधायक को ज्ञापन सौपा
13 शादियां,  लाखों की ठगी,  लुटेरी दुल्हन समेत शातिर 3 महिलाएं गिरफ्तार   
स्कूल बस पलटने से नीचे दबकर एक बच्चे की मौत, कई गंभीर घायल
हादसा: बरात जा रही गाड़ी गेट से टकराई, दूल्हे समेत पांच की मौत
मराठी पर गर्व करना गलत नहीं, लेकिन भाषा पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं