आबकारी अधिनियम में वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर * सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी धनघटा * प्रियम राजशेखर पाण्डेय* के निकट पर्यवेक्षण में *थाना धनघटा पुलिस* द्वारा अवैध शराब निर्माण, बिक्री व परिवहन के संबंध में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धनघटा में वाँछित अभियुक्त नाम पता राज कुमार शाहू पुत्र स्व0 अवधेश शाहू निवासी जुरिया रोड़, राजबंगला थाना लोहरदग्गा, जनपद लोहरदग्गा राज्य झारखण्ड को राय ढाबा भक्ता से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि पूर्व में दिनांक 13.05.2025 को जनपदीय एसओजी टीम व थाना धनघटा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 10 भट्ठी व 95 लीटर अपमिश्रित देशी कच्ची शराब मय शराब बनाने के उपकरण के साथ 05 नफर अभियुक्ताओं 1. दिलसरी देवी पत्नी तेजू साहू साकिन ग्राम गुड़ी बागी थाना कैरो जनपद लोहरदगा झारखण्ड, 2. बालमन्ती पत्नी अनूप निवासी ग्राम चपका थाना घाघरा जनपद गुमला झारखण्ड, 3. मुन्नी देवी पत्नी कंचन लोहरा निवासी ग्राम लोहरदगा थाना लोहरदगा जनपद लोहरदगा झारखण्ड, 4. सुषमा पत्नी बेनी साहू निवासी ग्राम सलगी थाना कुड़ु जनपद लोहरदगा झारखण्ड, 5.मुन्नी देवी पत्नी मनोज निवासी ग्राम मिठौरा बाजार हरतोरवा थाना निचलौल जनपद महराजगंज को गिरफ्तार करते हुए 2000 ली0 लहन नष्ट किया गया था ।
टिप्पणियां