बारिश से छात्रों को भीगने से बचाने के उद्देश्य से बाबा नीम करोरी ट्रस्ट ने बांटे छाते
फ़िरोज़ाबाद, प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर विकासखंड में बाबा नींव करोरी सेवा भाव चैरिटेबिल ट्रस्ट आगरा के द्वारा विद्यालय और आंगनवाड़ी केन्द्र पर बच्चो को बारिश के मौसम में भीगने से बचाने के उद्देश्य से छातो को वितरित किया
नींव करोरी सेवा भाव ट्रस्ट आगरा के सदस्य अनूप कुमार शर्मा, मनोज कुमार अग्रवाल, योगेंद्र सिंह जादौन तथा अमित जादौन द्वारा फ़िरोज़ाबाद जनपद के अकबर पुर विकास खण्ड के विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र पर उपस्थित सभी बच्चों को बारिश के मौसम भीगने से बचाने के लिए छाता उपलब्ध कराया गया। जिससे बच्चों की शिक्षा में कोई व्यवधान ना आये और वह नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित होकर शिक्षा ग्रहण कर सकें। इस उपलक्ष्य में विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका उपस्थित रही।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सीमा रानी द्वारा सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह की सेवा भाव करने का आग्रह किया गया।
टिप्पणियां