डंपर की टक्कर से बिजली के तीन खंभे गिरे
200 घरों की बत्ती गुल
By Harshit
On
लखनऊ। इंदिरा नगर के तकरोही इलाके के अमराई गांव में आज सुबह करीब छह बजे एक तेज रफ्तार डंपर ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी। इससे तीन खंभे गिर गए। गांव के करीब 200 घरों की बिजली गुल हो गई।स्थानीय निवासी महबूब अली और शमी अहमद के घर के सामने खंभे गिरने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि कोई करंट की चपेट में नहीं आया।
हादसे के बाद कई जगह तार जमीन पर बिखर गए। लोगों ने बिजली विभाग को सूचना दी। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली आपूर्ति बंद कर दी, लेकिन करीब छह घंटे तक मौके पर नहीं पहुंचे।
लोगों ने बताया कि पावर हाउस महज कुछ ही दूरी पर है। इलाके में बिजली न होने से लोग उमस भरी गर्मी में बेहाल हैं। बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द मरम्मत कार्य शुरू करने और बिजली बहाल करने की मांग की है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 23:18:59
फ़िरोज़ाबाद, प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर विकासखंड में बाबा नींव करोरी सेवा भाव चैरिटेबिल ट्रस्ट आगरा के द्वारा विद्यालय और आंगनवाड़ी केन्द्र...
टिप्पणियां