अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा मोहर्रम व सावन/काँवड़ के दृष्टिगत मेंहादवल बाईपास से समयमाता मंदिर तक किया गया पैदल गस्त
संत कबीर नगर ,आज दिनांक 04.07.2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर * संदीप कुमार मीना* के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर * सुशील कुमार सिंह* द्वारा आगामी पर्व मोहर्रम व सावन/काँवड़ के दृष्टिगत जनता मे सुरक्षा भावना को बढ़ाने के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद * अजय सिंह* की उपस्थिति में मय आवश्यक पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत मेंहदावल बाईपास चौराहा से समयमाता मन्दिर तक पैदल गश्त किया गया । पैदल गश्त के दौरान आम नागरिक से सीधा संवाद स्थापित कर उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया तथा आमजनमानस से अपील की गयी घरों में अच्छी एवं उच्च गुणवत्ता के सीसीटवी कैमरा लगाए जिससे की किसी भी अप्रिय घटना न घटित होने पाये । गश्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष महिला थाना पूनम मौर्या सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
टिप्पणियां