15 साल पुराने 176 वाहनों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने के निर्देश

विद्यालय परिवहन समिति की बैठक में डीएम ने लिया निर्णय

15 साल पुराने 176 वाहनों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने के निर्देश

  • बिना फिटनेस एवं परमिट के चल रहे 13 वाहन सीज, 68 वाहनों के चालान की कार्रवाई

लखनऊ। शुक्रवार कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम विशाख जी0 की अध्यक्षता में जिला विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में समिति द्वारा उपस्थित विद्यालयों के पदाधिकारियों को निर्देश किया गया कि बच्चों की सुरक्षा के लिए विद्यालयों के वाहनों में अग्निशमन यंत्र लगाया जाए। 

बैठक में मिशन भरोसा के प्रतिनिधि ने बताया कि पोर्टल पर 355 स्कूल, 5184 वाहन और 2465 वाहन चालकों को भी आनबोर्ड किया गया है। पोर्टल पर आन बोर्ड सभी चालकों का चरित्र सत्यापन कराते हुए उनको आई कार्ड जारी किए गए है और आन बोर्ड वाहनों के फिटनेस और परमिट से संबंधित दस्तावेजों का परीक्षण के बाद आन बोर्ड किया गया है। डीएम ने निर्देश दिया है कि विद्यालयों से समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक डेटा इकट्ठा करके पोर्टल पर दर्ज किया जाए। जिन वाहन चालकों के चरित्र सत्यापन निरस्त अथवा नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, उनके संबंध में कार्यवाही के लिए संबंधित विद्यालय को एआरटीओ के माध्यम से भेजा जाए।

बैठक में डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक व एआरटीओ को निर्देश दिया है कि सभी विद्यालयों की ट्रांसपोर्ट समिति को पत्र प्रेषित करते हुए निर्देश दिए जाए कि अगले 10 दिनों में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों जो विद्यालय के द्वारा मुहैया कराए गए ट्रांसपोर्ट के माध्यम से विद्यालय नहीं आ रहे है उनसे उनके परिवहन के माध्यम की जानकारी ली जाए। जो विद्यार्थी प्राइवेट साधनों से विद्यालय आ रहे है (जैसे ऑटो/टेम्पो/ई रिक्शा) उनसे उनके वाहन नम्बर, ड्राइवर का नाम और मोबाईल नंबर की जानकारी करते हुए अगली बैठक में पेश किए जाए। डीएम ने स्कूली वाहनों के फिटनेस, परमिट और 15 साल आयु सीमा पूर्ण करने वाले वाहनों की भी समीक्षा की।

एआरटीओ ने बताया कि वर्तमान समय में कुल 176 वाहनों को चिन्हित किया गया है जो 15 साल आयु सीमा पूर्ण कर चुके है। जिसके सम्बन्ध में डीएम ने निर्देश दिया कि कि चिन्हित वाहनों से संबंधित विद्यालयों को तत्काल नोटिस जारी करते हुए आयु सीमा पूर्ण कर लेने वाले वाहनों को हटाते हुए सूचना उपलब्ध कराई जाए और एआरटीओ को निर्देश दिया कि उन सभी वाहनों का रजिस्ट्रेशन तत्काल निरस्त किया जाए। डीएम ने निर्देश दिया है कि फिटनेस एवं परमिट से संबंधित लंबित कार्यवाही स्कूलों के द्वारा 10 दिनों के अंदर पूरी कर ली जाए। अन्यथा उन वाहनों को निरूद्ध किया जाए। इसके साथ ही डीएम ने बैठक में उपस्थित सभी स्कूल प्रभारियों को अपने-अपने विद्यालय में संचालित समस्त स्कूली वाहनों को फिटनेस एवं परमिट को मानक के अनुसार पूर्ण करने के उपरान्त ही संचालित किये जाने तथा किसी भी दशा में बिना प्रपत्र एवं मानक विहिन वाहनों का संचालन मार्ग पर न किये जाने के निर्देश दिये गये।

vn

जो स्कूल बिना फिटनेस एवं परमिट के वाहन चला रहे है, उन पर कार्यवाही करते हुए 13 वाहनों को सीज व 68 वाहनों का चालान करने की कार्यवाही की गई।  बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन),प्रदीप कुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), राजीव कुमार बंसल, यात्रीकर अधिकारी सूर्यप्रताप देव, जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ मुकेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी साथ ही जिले के सभी मुख्य विद्यालय और कालेजो के विद्यालय वाहन प्रभारी मौजूद रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 बारिश से छात्रों को भीगने से बचाने के उद्देश्य से बाबा नीम करोरी ट्रस्ट ने बांटे छाते बारिश से छात्रों को भीगने से बचाने के उद्देश्य से बाबा नीम करोरी ट्रस्ट ने बांटे छाते
फ़िरोज़ाबाद, प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर विकासखंड  में बाबा नींव करोरी सेवा भाव चैरिटेबिल ट्रस्ट आगरा के  द्वारा विद्यालय और आंगनवाड़ी केन्द्र...
कामेडी के नए नबाब: रामपुर के अय्यूब, इमरान, फहाद, अलजैन और फैसल
प्रदेश सरकार द्वारा लागू की जा रही पेयरिंग नीति के विरोध में  प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में जिले के सैकड़ों शिक्षकों ने नगर विधायक को ज्ञापन सौपा
13 शादियां,  लाखों की ठगी,  लुटेरी दुल्हन समेत शातिर 3 महिलाएं गिरफ्तार   
स्कूल बस पलटने से नीचे दबकर एक बच्चे की मौत, कई गंभीर घायल
हादसा: बरात जा रही गाड़ी गेट से टकराई, दूल्हे समेत पांच की मौत
मराठी पर गर्व करना गलत नहीं, लेकिन भाषा पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं