एक माह बाद पकड़ाए व्‍यापारी की हत्‍या के चार आरोपित

एक माह बाद पकड़ाए व्‍यापारी की हत्‍या के चार आरोपित

उमरिया। जिले के पाली थाना अंतर्गत आने वाली घुनघुटी चौकी क्षेत्र के ग्राम अमिलिहा में बीते 4-5 जून की दरमयानी रात 60 वर्षीय व्यापारी शिव दयाल शुक्ला की चाकुओं से गोद कर नृशन्स हत्या कर उनकी 92 वर्षीया वृद्धा मां सुधीया बाई को मार कर बाथरूम मे बंद कर दिया गया था, उसके बाद घर में लूट कर लाखों रुपये एवं सारा कीमती सामान ले जाने के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उनसे हत्‍या में प्रयुक्त धारधार सामान बरामद हुआ है। उल्‍लेखनीय है कि इस घटना के बाद से ही जिले का ब्राह्मण समाज प्रशासन से बेहद नाराज चल रहा था। उसके द्वारा आईं जी कार्यालय शहडोल का घेराव कर ज्ञापन भी दिया गया, तब पुलिस हरकत मे आई और तब जाकर ये सभी मामले से जुड़े आरोपित पकड़े गए हैं।

पाली एसडीओपी शिव चरण बोहित ने बताया कि पांच जून को हमको सूचना मिली कि ग्राम अमिलिहा निवासी शिव दयाल शुक्ला की नृशन्स हत्या कर लूट और चोरी की गई है। तब थाना पाली मे अपराध क्रमांक 290/25 धारा 103(1), 332(a), 307, 115(2) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की। मामले में लगातार हम लोग एक माह से सुरागरसी कर रहे थे जिसमें पता चला कि शहडोल के कल्याण पुर निवासी चार लोगों का इस अपराध में हाथ है। कल्याण पुर निवासी विनय गुप्ता उर्फ़ श्याम किशोर गुप्ता पिता श्याम सुन्दर गुप्ता उम्र 38 वर्ष, दीपक गुप्ता पिता बाल मुकुंद गुप्ता उम्र 27 वर्ष, अतुल बर्मन पिता छोटे लाल बर्मन उम्र 25 वर्ष एवं आदित्य उपाध्याय पिता स्वर्गीय आशीष उपाध्याय उम्र 23 वर्ष को हमारी टीम उठा कर लाई और पूछताछ में उन लोगों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।

उन्होंने बताया कि हत्या करके उनके घर से सीसीटीव्ही का डी व्ही आर, डी टी एच और मोबाईल निकालकर ये लोग अपने साथ ले गये थे, हमने डी व्ही आर, डी टी एच और घटना मे जो हथियार प्रयुक्त किया था उसको बरामद कर लिया है । सोना, चांदी भी हमने बरामद कर लिया है कुछ हम बरामद करने जा रहे हैँ। अभी चारों को गिरफ्तार करके जब न्यायालय में पेश तो वहां से दो दिन की पुलिस रिमांड दी गई है। उनसेे पूछताछ की जा रही है और घटना में जो भी शेष सोना, चांदी, नगदी है उसकी बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। यह सभी आरोपी कल्याणपुर जिला शहडोल के रहने वाले हैं।

इसके साथ ही एसडीओपी शिव चरण बोहित ने बताया कि आरोपितों ने आवाज देकर रात दस बजे दरवाजा खुलवाया था । मृतक शुक्‍ला अपराधियों में से विनय गुप्ता को जानते थे इसलिए दरवाजा खोल दिया । जैसे ही यह लोग अंदर पहुंचे इन्‍होंने तुरंत दरवाजा बंद कर उन्‍हें चाकुओं से गोद दिया, लगभग 34 बार उनके ऊपर वार किए गए थे और उनकी जो बुद्धिमन सुधिया बाई शुक्ला मांमां थीं, उनसे भी मारपीट की और उनको मरा समझ घर का सामान लूट कर वहां से चले गए। उन्‍होंने बताया कि इसके पूर्व भी चारो आरोपितों के खिलाफ कोतवाली शहडोल मे मार पीट, चोरी, एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है, सभी आपराधिक प्रकृति के व्यक्ति हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गडकरी ने पुण्यतिथि पर पिंगली वेंकैया को किया नमन गडकरी ने पुण्यतिथि पर पिंगली वेंकैया को किया नमन
नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के जनक और स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया की पुण्यतिथि पर पूरे देश में...
देश की प्रगति के लिए मजबूत बंदरगाह जरूरी : शांतनु
मात्र 20 रुपये में गरीबों का इलाज करने वाले पद्मश्री डॉ. डाबर का निधन
दलाई लामा अपना उत्तराधिकारी खुद तय करें: रिजिजू
ज्ञानवापी वजूखाने सर्वे मामले की छह अगस्त को होगी सुनवाई
तंत्र मंत्र, धोखाधड़ी का सहारा लेकर चोरी करने वाले गैंग का भण्डाफोड़, सामान व नगदी समेत 3 शातिर चोर गिरफ्तार
आबकारी अधिनियम में वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार