डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक हुई आयोजित।

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक हुई आयोजित।

संत कबीर नगर, 04 जुलाई 2025 (सूचना विभाग)।* जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 15 जून 2025 से 15 अगस्त 2025 तक संचालित स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 के अंतर्गत सर्विस लेवल प्रोग्रेस बढ़ाने, स्वच्छ सर्वेक्षण के दृष्टिगत ग्रामों में आईईसी वॉल पेंटिंग के साथ-साथ, स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 का लोगो पेंट कराने एवं नागरिक सिटीज़न फीडबैक बढ़ाये जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत कोष अंतर्गत मिशन कार्यालय से प्राप्त धनराशि का संबंधित ग्राम पंचायत में आवंटन पर विचार विमर्श करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जनपद में एक यूनिट प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के स्थल चयन करते हुए प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त ग्राम पंचायत में निर्मित सामुदायिक शौचायलयों एवं पंचायत सचिवालयों को नियमानुसार क्रियाशील रखा जाए तथा जिन ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनाए जाने हेतु जमीन का चिन्ह्यांकन किया जा चुका है उनमें शौचालय निर्माण की कार्यवाही की जाए। 
बैठक में जिलाधिकारी ने 1500 से कम आबादी वाली ग्राम पंचायतो की ओएसआर मे जमा धनराशि का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि व्यक्तिगत शौचायलयों का सर्वे एवं सत्यापन का कार्य कर लिया जाए तथा व्यक्तिगत शौचालय हेतु ऑनलाइन आवेदन भी जो पेंडिंग हैं उनका भी सत्यापन कर लिया जाए सत्यापन के उपरांत पात्र व्यक्तियों को शौचालय से आच्छादित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए, इसमें सभी संबंधित विभाग सामूहिक स्वच्छता के प्रति समन्वयता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। 
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम पंचायतो में डिजीटल लाईब्रेरी की  स्थापना से संबंधित निर्देश दिए गए। शासन के निर्देश के क्रम मे प्रथम चरण मे 130 ग्राम पंचायतो में डिजीटल लाईब्रेरी की  स्थापना के लिए  जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रामानुज कनौजिया, जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, परियोजना निदेशक विजेंद्र कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चंद्रशेखर यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह, सहायक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित समस्त एडीओ पंचायत एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 बारिश से छात्रों को भीगने से बचाने के उद्देश्य से बाबा नीम करोरी ट्रस्ट ने बांटे छाते बारिश से छात्रों को भीगने से बचाने के उद्देश्य से बाबा नीम करोरी ट्रस्ट ने बांटे छाते
फ़िरोज़ाबाद, प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर विकासखंड  में बाबा नींव करोरी सेवा भाव चैरिटेबिल ट्रस्ट आगरा के  द्वारा विद्यालय और आंगनवाड़ी केन्द्र...
कामेडी के नए नबाब: रामपुर के अय्यूब, इमरान, फहाद, अलजैन और फैसल
प्रदेश सरकार द्वारा लागू की जा रही पेयरिंग नीति के विरोध में  प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में जिले के सैकड़ों शिक्षकों ने नगर विधायक को ज्ञापन सौपा
13 शादियां,  लाखों की ठगी,  लुटेरी दुल्हन समेत शातिर 3 महिलाएं गिरफ्तार   
स्कूल बस पलटने से नीचे दबकर एक बच्चे की मौत, कई गंभीर घायल
हादसा: बरात जा रही गाड़ी गेट से टकराई, दूल्हे समेत पांच की मौत
मराठी पर गर्व करना गलत नहीं, लेकिन भाषा पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं