परीक्षा केंद्रों के बाहर चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

वाहनों से ज्वेलरी, मोबाइल फोन करते थे चोरी  

परीक्षा केंद्रों के बाहर चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

लखनऊ। कृष्णानगर पुलिस ने परीक्षा केंद्रों के बाहर खड़े वाहनों से चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, एक चेन, एक जोड़ी टॉप्स, स्कूटी समेत चार आईडी कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस टीम को पंद्रह हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की गई है।

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट में रहने वाली प्रियंका शुक्ला ने कृष्णानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। प्रियंका नौ जून को परीक्षा देने कृष्णा नगर में आई थीं। इस दौरान चोरों ने उनकी स्कूटी से ज्वेलरी और अन्य सामान चोरी कर लिया था। अमेठी के रहने वाले मो वैश चार जुलाई को परीक्षा देने आए थे। उन्होंने बताया कि चोर उनकी स्कूटी से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया था। 

टीम ने मंगलवार को सीसीटीवी फुटेज के जरिए संगम बिहार कालोनी अंडर पास से तीन युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम सैय्यद सैफ निवासी एलडीए कालोनी टिकैत राम तालाब, मयंक सोनकर निवासी राजा होटल वाली गली अमीनाबाद और रूपेश यादव निवासी एलडीए कालोनी राजाजीपुरम बताया।

एडीसीपी अमित कुमावत ने बताया कि गैंग लीडर सैय्यद सैफ अपने साथी रूपेश और मयंक के साथ परीक्षा केंद्र पर आए स्टूडेंट्स के वाहनों में रखे सामान को चोरी कर लेता था। इसके साथ ही एटीएम और क्रेडिट कार्ड की क्लोनिंग कर ऑनलाइन खरीददारी करते थे। 

उन्होंने बताया कि चोरी के सामान को बेचकर जो भी रुपए मिलते उसे आपस में बांट लेते थे। इनमें सैफ ने बीसीए पास आउट करने के बाद साल 2024 तक जोमैटो डिलीवरी बॉय के रूप में काम किया था। मयंक नाका हिंडोला में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में काम करता था। इसके पहले वह भी जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करता था। रूपेश डेंटल कार्ट में दांत बनाने का काम करता था। पकड़े गए आरोपी सैफ ने अपने साथी मयंक के साथ मिलकर पीड़ित मो वैश का ATM और मोबाइल फोन यूज कर ओटीपी प्राप्त कर एक लाख 27 हजार रुपए निकाल लिए थे। इन रुपयों से खरीदारी की थी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पिता ने लगाया पड़ोसी और उसके साथियों पर बेटे की हत्या का आरोप  पिता ने लगाया पड़ोसी और उसके साथियों पर बेटे की हत्या का आरोप 
लखीमपुर खीरी : निघासन थाना क्षेत्र के रघुवर नगर गांव में एक 10 वर्षीय दलित बच्चे का शव एक पेड़...
सनसनीखेज वारदात , 112 को अनजान कॉलर ने दी सूचना...
गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर किन्नर समाज ने दिया सनातन धर्म का सन्देश , भजन संध्या एवं भण्डारे का किया आयोजन
बांग्लादेश पत्रकारों के लिए यातनागृह, 11 माह में 412 पर मुकदमा, 39 गिरफ्तार, 168 की मान्यता रद्द
विद्यालय विलय नीति के विरोध में सैकड़ों शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा
गुरु बिन भव निधि तरहि न कोई : स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज
उ0प्र0 फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया गया भव्य स्वागत एवं सम्मान