गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर किन्नर समाज ने दिया सनातन धर्म का सन्देश , भजन संध्या एवं भण्डारे का किया आयोजन
फिरोजाबाद, किन्नर समाज द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन किया गया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ समाज को यह संदेश देना था कि किन्नर समाज भी पूरी श्रद्धा और निष्ठा के साथ सनातन धर्म का पालन करता है
इस अवसर पर किन्नर समाज के गुरुओं ने कहा कि वे भी पूजा-पाठ, दान और धर्मकर्म करते हैं, लेकिन समाज में उन्हें अक्सर गलत नजर से देखा जाता है, जो पूरी तरह सही नही है। इस दौरान भजन संध्या में भक्ति गीतों के माध्यम से धार्मिक वातावरण में बड़ी संख्या में किन्नर श्रद्धालु शामिल हुए ,और प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम आयोजन कर्ता पंडित संजय दुबे ने कहा हम भी मंदिरों में जाते हैं, देवी-देवताओं की पूजा करते हैं, धर्म के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। हमें भी समाज का हिस्सा समझा जाए, न कि तिरस्कार की दृष्टि से देखा जाए। हमारा प्रयास है, कि लोग किन्नर समाज के प्रति अपनी सोच बदलें और हमें भी धर्म के पथ पर चलने का समान अधिकार मिले , कार्यक्रम के अंत में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया, और किन्नर समाज के इस पहल की सराहना की।
टिप्पणियां