प्लॉट के नाम पर बिल्डर ने 63.28 लाख रुपए ठगे

हजरतगंज थाने में दर्ज हुई एफआईआर

प्लॉट के नाम पर बिल्डर ने 63.28 लाख रुपए ठगे

लखनऊ। हजरतगंज थाने में रोहतास बिल्डर पर प्लॉट के नाम पर 63.28 लाख रुपए की ठगी का मुकदमा दर्ज हुआ है। हजरतगंज पुलिस के मुताबिक पीड़ितों की शिकायत पर कंपनी के मालिक परेश रस्तोगी समेत चार लोगों पर दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। पीड़ितों ने एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी।

गोरखपुर के गोरखनाथ के रहने वाले प्रभाकर सिंह ने बताया कि 2012 में लखनऊ में जमीन खरीदनी थी। इसी बीच एक परिचित के कहने पर रोहतास बिल्डर के मालिक परेश रस्तोगी, पीयूष रस्तोगी, पंकज रस्तोगी और दीपक रस्तोगी से उनके हजरतगंज स्थित आफिस में मुलाकात हुई। इन लोगों ने सुल्तानपुर रोड पर स्थित अपनी इंटीग्रेटेड टाउनशिप में प्लॉट दिखाए।

उन लोगों ने कहा कि यदि जमीन अभी खरीदते हैं तो 30 माह के अंदर उसका एग्रीमेंट कर देंगे। यदि बेचना चाहेंगे तो उस वक्त की मार्केट रेट पर पैसा वापस करेंगे। उन लोगों की बात में आकर मैने और परिचित प्रीति सिंह, दिवाकर सिंह, विभव सिंह, माधुरी सिंह ने दिसंबर 2012 में 49 लाख रुपए जमा कर दिए। इसके बाद भी कंपनी के मालिकों ने किसी को भी जमीन का एग्रीमेंट नहीं किया और न ही पैसा लौटाया।

इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक मामले की तफ्तीश की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। चिनहट के कमता निवासी सरिता यादव ने बताया कि 2015 में उन्होंने रोहतास बिल्डर के माध्यम से सुल्तानपुर रोड साइट पर जमीन बुक कराई थी। जिसके लिए 14.28 लाख रुपए भी दिए थे। कंपनी के लोगों ने अभी तक न जमीन दी न ही पैसे वापस किए। तगादा करने पर धमकी देकर ऑफिस से भगा दिया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बांग्लादेश पत्रकारों के लिए यातनागृह, 11 माह में 412 पर मुकदमा, 39 गिरफ्तार, 168 की मान्यता रद्द बांग्लादेश पत्रकारों के लिए यातनागृह, 11 माह में 412 पर मुकदमा, 39 गिरफ्तार, 168 की मान्यता रद्द
ढाका। ढाका रिपोर्टर्स यूनिटी (डीआरयू) ने बांग्लादेश में पत्रकारों की स्थिति पर गहरी चिंता जताई है। डीआरयू के पूर्व अध्यक्ष...
विद्यालय विलय नीति के विरोध में सैकड़ों शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा
गुरु बिन भव निधि तरहि न कोई : स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज
उ0प्र0 फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया गया भव्य स्वागत एवं सम्मान
बेटे ने पिता और बहन की इमामदस्ते से पीटकर की हत्या
 पार्टी के पूर्व सेक्टर प्रभारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 
छांगुर बाबा की 3 करोड़ की कोठी पर चला बुलडोजर