नर्सेज संघ ने स्वास्थ्य मंत्री को दिया धन्यवाद

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक द्वारा स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स का पदनाम बदल कर नर्सिंग ऑफिसर एवं सिस्टर इंचार्ज का सीनियर नर्सिंग ऑफिसर किए जाने पर राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।
मंगलवार को राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार के अनुसार यह पदनाम परिवर्तन केजीएमयू , पीजीआई,सैफई आयुर्विज्ञान इटावा की तरह पहले ही कर देना था। उन्होंने बताया जबकि सितंबर 2024 में मुख्य सचिव समिति में निर्णय ले लिया गया था किंतु सरकार की दोहरी नीतियों के कारण इतना विलंब हो गया। जबकि चिकित्सा शिक्षा विभाग में जनवरी 2025 में ही कर दिया गया था।
राजकीय नर्सेज संघ के उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार के कहा कि सरकार प्रदेश की नर्सेज के साथ दोहरा रवैया अपना रही है एक और अन्य चिकित्सा संस्थानों की नर्सेज को तो सभी भत्ते केंद्र के समान दे रही परन्तु चिकित्सा स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग को भत्ता केंद्र के समान नहीं मिल रहा है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News

टिप्पणियां