बोरिंग फेल होने से 20 हजार की आबादी के सामने जल संकट

बोरिंग फेल होने से 20 हजार की आबादी के सामने जल संकट

लखनऊ। जल संकट की समस्या का समाधान नहीं होने पर भाजपा पार्षद ने धरना-प्रदर्शन किया। महिलाओं ने भी पानी नहीं मिलने पर नारेबाजी की है। पार्षद ने कहा है कि पानी की समस्या 20 हजार से अधिक की आबादी के सामने बनी हुई है। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा। कोई सुनने वाला नहीं है।

भाजपा पार्षद हरिश्चंद्र लोधी ने कहा कि महानगर वार्ड के दर्शनगंज, मेहंदी टोला, विष्णुपुरी कॉलोनी, विष्णुपुरी विस्तार, चर्च रोड, दयाल फोर्ट, बाबा की संगत और चर्च एवेन्यू जैसे क्षेत्रों में भीषण जल है। इन क्षेत्रों के लोग बीते 5 साल से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। अब स्थिति इतनी विकट हो गई है कि इलाके की बोरिंग पूरी तरह फेल हो चुकी है, जिससे पीने योग्य जल की उपलब्धता पूरी तरह बाधित हो गई है। हरिश्चंद्र लोधी ने कहा है कि प्रशासन द्वारा नई बोरिंग की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जो एक सार्वजनिक पार्क में हो रही थी, लेकिन एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा उस भूमि पर स्वामित्व का दावा करते हुए कार्य को रुकवाने की कोशिश की गई। 

दावा है कि जिस पार्क से लगभग 20,000 लोगों को पानी मिलने की आशा थी। वह काम रुक गया है। वहीं, मामला 20 साल से कोर्ट में चल रहा है। पार्षद ने कहा कि प्रशासन, नगर निगम, जलकल विभाग और जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। ताकि समस्या का समाधान निकाला जा सके।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर किन्नर समाज ने दिया सनातन धर्म का सन्देश , भजन संध्या एवं भण्डारे का किया आयोजन गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर किन्नर समाज ने दिया सनातन धर्म का सन्देश , भजन संध्या एवं भण्डारे का किया आयोजन
फिरोजाबाद,  किन्नर समाज  द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन किया गया कार्यक्रम का मुख्य...
बांग्लादेश पत्रकारों के लिए यातनागृह, 11 माह में 412 पर मुकदमा, 39 गिरफ्तार, 168 की मान्यता रद्द
विद्यालय विलय नीति के विरोध में सैकड़ों शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा
गुरु बिन भव निधि तरहि न कोई : स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज
उ0प्र0 फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया गया भव्य स्वागत एवं सम्मान
बेटे ने पिता और बहन की इमामदस्ते से पीटकर की हत्या
 पार्टी के पूर्व सेक्टर प्रभारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत