अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, अधबने तमंचे बरामद

तीन शातिर गिरफ्तार, बरामद असलहों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया

अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, अधबने तमंचे बरामद

लखनऊ। यूपी के अलीगढ़ में पुलिस और एसटीएफ ने अवैध हथियार फैक्ट्री पकड़ी है। वहां से तीन शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही फैक्ट्री से बने और अधबने तमंचे भी बरामद किए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से  अलीगढ़ शहर में अवैध हथियार की फैक्ट्री का पदार्फाश किया है। क्वार्सी थाना के नगला पटवारी इलाके में चल रही फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध असलाह बरामद हुए हैं। पुलिस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। 

पुलिस ने मौके से 30 बने और अधबने तमंचे बरामद किए हैं। फैक्ट्री में काम कर रहे तीन शातिर असलहा बनाने वालों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अभी पूरे मामले में जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह फैक्ट्री लंबे समय से चल रही थी और यहां निर्मित हथियारों की आपूर्ति जिले के भीतर और बाहर की जा रही थी। 

पुलिस टीम अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मौके से बरामद असलहों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मामले की गहन छानबीन जारी है और जल्द ही इस अवैध कारोबार के पूरे जाल का पदार्फाश होने की उम्मीद है। 

1 (1)

एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने बताया कि छापेमारी के दौरान  अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्रान्तर्गत मौलाना आजाद नगर से  32 तमंचे बने हुए 315 बोर , 34  बैरल, 6 अधबने तमंचे , 3 तीन हॉफ बाडी पीतल, 2  ठिया क्रमश: प्रथम ठिया पर एक  वर्मा व दो बांक लगे है, दूसरे ठिया पर एक वर्मा व एक बांक लगा है, 6  छोटे-बङे पाना, 11  छोटी-बङी चाबी, 23 छोटी-बङी रेती, एक वेल्डिंग मशीन टइक नीला रंग , 3 गटका लोहा बङे व एक गटका लोहा छोटा, 7 छोटे-बङे प्लास , 12 छोटी-बङी आरी पत्ती, 6  छोटी-बङी हथौङÞी , 2 ग्राइन्डर मय ब्लेड, 4  ग्राइन्डर ब्लेड, 6 छोटे-बड़े  पेचकस, एक  चिमटी स्टील,  6 छोटे-बङे स्प्रिंग, 161 पीतल स्लाईडर  व  खटका , 5 हैमर पीतल के,  8  ट्रिगर पीतल के, 6  इजेक्टर पीतल के , 6 साइड लॉक पीतल के, 10 लकड़ी  की चाप, दो छैनी, दो लोहे के बारीक छोटे-बड़े  तारों के बंडल बरामद हुये है ।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर किन्नर समाज ने दिया सनातन धर्म का सन्देश , भजन संध्या एवं भण्डारे का किया आयोजन गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर किन्नर समाज ने दिया सनातन धर्म का सन्देश , भजन संध्या एवं भण्डारे का किया आयोजन
फिरोजाबाद,  किन्नर समाज  द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन किया गया कार्यक्रम का मुख्य...
बांग्लादेश पत्रकारों के लिए यातनागृह, 11 माह में 412 पर मुकदमा, 39 गिरफ्तार, 168 की मान्यता रद्द
विद्यालय विलय नीति के विरोध में सैकड़ों शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा
गुरु बिन भव निधि तरहि न कोई : स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज
उ0प्र0 फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया गया भव्य स्वागत एवं सम्मान
बेटे ने पिता और बहन की इमामदस्ते से पीटकर की हत्या
 पार्टी के पूर्व सेक्टर प्रभारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत