टेन्ट, कैटरिंग एवं डेकोरेशन की नगर इकाई गठित
संतोष नगर अध्यक्ष और राघवेन्द्र बने चेयमैन
By Harshit
On
लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वावधान में मंगलवार को सर्वोदय नगर स्थित गेस्ट हाउस में टेन्ट, कैटरिंग एवं डेकोरेशन क्षेत्र के व्यापारियों की गठन बैठक का आयोजन हुआ। प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता की उपस्थित में उत्तर प्रदेश आदर्श टेन्ट, कैटरिंग एवं डेकोरेशन व्यापार मण्डल की लखनऊ नगर इकाई का गठन किया गया।
इकाई में सर्वसम्मति से चेयरमैन के पद पर राघवेन्द्र चौधरी, को-चेयरमैन जितेन्द्र चौरसिया( रज्जू भैया), संतोष गुप्ता नगर अध्यक्ष, शिव बहादुर सिंह वरिष्ठ महामंत्री, प्रताप सिंह, नासिर इकबाल, पिन्टू गोपाल, दीपिका अग्रवाल महामंत्री, आशीष अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, संजीव सिंह, अजय श्रीवास्तव, मन्ना को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अजय कुमार, जितेन्द्र कुमार, वीरु साहू, वीरेंद्र साहू ,अविनाश राठौर को उपाध्यक्ष, किशोर जयसवाल, कुमारी दिव्या गुप्ता, आयुष पाण्डेय, अनुराग साहू, सलीम खान ,अंकुश मिश्रा को संगठन मंत्री चुना गया।
वहीं मंत्री के पद पर सिद्धार्थ सिंह, नौशाद अख्तर, बच्चे कुमार, मुन्ना पंडित, प्रचार मंत्री के पद पर तालिब नौशा चुने गए। इस मौके पर संजय गुप्ता ने कहा कि संगठन टेंट कैटरिंग एवं डेकोरेशन क्षेत्र के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कहा जन्म से लेकर मृत्यु तक टेंट एवं कैटरिंग व्यवसायियों की उपयोगिता रहती है तथा अपने व्यवसाय के माध्यम से टेंट कैटरिंग एवं डेकोरेशन क्षेत्र के व्यापारी सभी के मान सम्मान की रक्षा करते हैं।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 23:10:40
लखीमपुर खीरी : निघासन थाना क्षेत्र के रघुवर नगर गांव में एक 10 वर्षीय दलित बच्चे का शव एक पेड़...
टिप्पणियां