पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा, बाल-बाल बचा चालक
मारूति कार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सोमवार देर रात एक मारुति कार को बचाने के चक्कर में पेट्रोल से भरा टैंकर नाले में पलट गया। जिसमें टैंकर चालक बाल-बाल बच गया। राहगीरों ने सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से टैंकर बाहर निकाला गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चालक कुलदीप यादव ने बताया कि वह इंडियन आयल कम्पनी का पेट्रोल टैंकर तेल लेकर अमौसी डिपो से अयोध्या के लिए जा रहा था। उनसे बताया कि वह सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के शहीद पथ पर पहुंचा था कि अचानक टैंकर के आगे एक मारुति कार आ गई जिसको बचाने के चक्कर टैंकर का संतुलन बिगड़ गया और वह डीपीएस स्कूल के सामने रोड पर लगी रेलिंग को तोड़ते हुए नाले में पलट गया।
गनीमत रही कि चालक बाल-बाल बच गया और कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई, क्योंकि टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ था जिससे बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती थी। राहगीरों ने पुलिस की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से टैंकर बाहर निकाला गया।
टिप्पणियां