आत्रेय अकादमी को 10 विकेट से हराकर आनंदवन इंटर कॉलेज बना जनपदीय क्रिकेट का विजेता
प्रतापगढ़। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश सरकार और जिला खेल कार्यालय प्रतापगढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता में आज फाइनल मुकाबला आनंदवन इंटर कॉलेज और आत्रेय अकादमी के बीच खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आत्रेय अकादमी के बल्लेबाज आनंदवन इंटर कॉलेज के गेंदबाजों के सामने नतमस्तक नजर आए और पूरी टीम 11.1 ओवरों में ही मात्र 37 रन पर ही ढेर हो गई ,आनंदवन इंटर कॉलेज के लिए आदर्श ने 3 और रुस्तम ने 2 विकेट चटकाए , जबकि सूर्यांश 6 और हर्षित ही मात्र 4 रन बना पाए , आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी आनंदवन ने 3 ओवरों में ही इमदाद के 28 रनों की बदौलत फाइनल मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम कर लिए ,समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सदर राजेंद्र मौर्य और भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव जिला प्रवक्ता भाजपा राघवेंद्र शुक्ला ने संयुक्त रूप से विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया ,इस मौके पर उप जिला खेल अधिकारी और ताइक्वांडो प्रशिक्षक रंजीत यादव,जिला क्रिकेट के आयोजन सचिव दुर्गेश तिवारी उर्फ मुन्ना,अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी और प्रशिक्षक सचिन शुक्ला ,जिम ट्रेनर विक्रम प्रताप सिंह,एथलेटिक्स प्रशिक्षक शोभनाथ यादव,कुश्ती प्रशिक्षक अरविंद कुमार,खेलो इंडिया हॉकी प्रशिक्षक आशुतोष सिंह,फुटबॉल प्रशिक्षक बुद्ध प्रकाश ,कंप्यूटर ऑपरेटर निखिल राणा और विनीत मिश्रा उपस्थित रहे ,कार्यक्रम का संचालन पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी और क्रिकेट प्रशिक्षक आदित्य शुक्ला ने किया।
टिप्पणियां