वृहद वृक्षारोपण महाअभियान 2025 की तैयारियों को लेकर नोडल अधिकारी ने की बैठक,

वृक्षारोपण महाअभियान-2025 के अन्तर्गत 09 जुलाई को एक ही दिन में 53 लाख 43 हजार 500 पौधों का होगा रोपण,

वृहद वृक्षारोपण महाअभियान 2025 की तैयारियों को लेकर नोडल अधिकारी ने की बैठक,

प्रतापगढ़। जनपद मेंं 09 जुलाई को होने वाले वृक्षारोपण महा अभियान-2025 के सम्बन्ध में जनपद हेतु नामित नोडल अधिकारी/प्रबन्ध निदेशक पीसीडीएफ वैभय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, जिला विकास अधिकारी के0एन0 पाण्डेय, समस्त उपजिलाधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में नोडल अधिकारी ने वृहद वृक्षारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी ली तो डीएफओ जगदम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद प्रतापगढ़ मेंं वृक्षारोपण महाअभियान-2025 के अन्तर्गत एक पेड़ माँ के नाम 2.0 की थीम पर 09 जुलाई को एक ही दिन में वन विभाग व अन्य विभागों द्वारा कुल 53 लाख 43 हजार 500 पौधों का रोपण किया जायेगा जिसमें वन विभाग 17 लाख 50 हजार एवं जनपद के अन्य विभागों द्वारा 35 लाख 93 हजार 500 पौधरोपित करेगें। नोडल अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों से वृहद वृक्षारोपण हेतु पौधों के उठान के सम्बन्ध में जानकारी ली तो बताया गया कि पौधों का उठान कर लिया गया है। डीएफओ ने बताया कि वृक्षारोपण महा अभियान के तहत 09 जुलाई को पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय नरायनपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गिरीश यादव राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिभाग करेंगें। 
        बैठक में डीएफओ ने बताया कि जिलाधिकारी की पहल पर 01 जुलाई से 07 जुलाई तक नवजात शिशुओं के माता-पिता को 238 ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट एवं पौध प्रदान किये गये। उन्होने बताया कि जनपद में वन प्रभाग के अन्तर्गत विशिष्ट वनों क्रमशः पवित्र धारा वृक्षारोपण गंगा नदी के किनारे, एकलव्य वन की स्थापना, आक्सी वन, अटल वन की स्थापना, गोपाल वन की स्थापना, सहजन भण्डारा, त्रिवेणी वन की स्थापना, खाद्य वन की स्थापना, ग्राम वन, शक्ति वन, युवा वन, बाल वन, मित्र वन, एकता वन की स्थापना, भाई बहन वृक्षारोपण, शौर्य वन की स्थापना, एक पेड़ गुरू के नाम के माध्यम से निर्धारित स्थलों व तिथियों पर स्थापना का कार्य किया जायेगा। नोडल अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पौधों को शत् प्रतिशत लगवाया जाये और उसकी जियो टैग कराकर समय से रिपोर्टिंंग की जाये और पौधों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सम्बन्धित अधिकारियों की होगी। नोडल अधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण महाअभियान के दौरान जनपद के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, स्वयं सेवी संस्थाओं, समाजसेवियों, आमजनमानस, छात्र-छात्राओं, उद्यमियों को जोड़ते हुये उत्सव के रूप में मनाया जाये। 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर किन्नर समाज ने दिया सनातन धर्म का सन्देश , भजन संध्या एवं भण्डारे का किया आयोजन गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर किन्नर समाज ने दिया सनातन धर्म का सन्देश , भजन संध्या एवं भण्डारे का किया आयोजन
    फिरोजाबाद,  किन्नर समाज  द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन किया गया कार्यक्रम का
बांग्लादेश पत्रकारों के लिए यातनागृह, 11 माह में 412 पर मुकदमा, 39 गिरफ्तार, 168 की मान्यता रद्द
विद्यालय विलय नीति के विरोध में सैकड़ों शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा
गुरु बिन भव निधि तरहि न कोई : स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज
उ0प्र0 फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया गया भव्य स्वागत एवं सम्मान
बेटे ने पिता और बहन की इमामदस्ते से पीटकर की हत्या
 पार्टी के पूर्व सेक्टर प्रभारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत